आप सभी को बता दें कि हिन्दू धर्मग्रंथों में माघ मास को बेहद पवित्र माना जाता है. इसी के साथ ग्रंथों में ऐसा उल्लेख है कि इसी दिन से द्वापर युग का शुभारंभ हुआ था और यह अमावस्या दुख-दरिद्रता को दूर कर देती है और सभी को सफलता देती है. ऐसे में इस दिन पवित्र नदियों में स्नान से विशेष पुण्यलाभ प्राप्त हो जाता है. आप सभी को बता दें कि इस बार मौनी अमावस्या 4 फरवरी 2019 को है तो आइए आज हम आपको बता दें कि इस दिन कौन सा मंत्र पढ़ना है.
क्यों करें स्नान - आप सभी को बता दें कि शास्त्रों में लिखा हुआ है कि दिन नर्मदा, गंगा, सिंधु, कावेरी सहित अन्य पवित्र नदियों में स्नान, दान, जप, अनुष्ठान करने से कई दोषों का निवारण होता है. इसी के साथ इस दिन ब्रह्मदेव और गायत्री का भी पूजन विशेष फलदायी माना जाता है.
व्रत मंत्र जाप - कहते हैं इस दिन मौन व्रत धारण करना चाहिए और इन मंत्रों का जप करना चाहिए.
मंत्र - *अयोध्या, मथुरा, माया, काशी कांचीर् अवन्तिका, पुरी, द्वारावतीश्चैव: सप्तैता मोक्षदायिका..
* ..गंगे च यमुनेश्चैव गोदावरी, सरस्वती, नर्मदा, सिंधु, कावेरी जलेस्मिनेसंनिधि कुरू..
आप सभी को बता दें कि इन मन्त्रों के जाप से बहुत लाभ होता है और अगर इन मन्त्रों का जाप किया जाए तो सब कुछ हांसिल किया जा सकता है और लाभ ही लाभ पाया जा सकता है.
अगर सपने में दिख जाए यह चीज़ें तो आपकी मौत तय है
आज है तिल द्वादशी, करें इस मंत्र का जाप
आज श्रीयंत्र के साथ तिजोरी में रख लें यह चीज़, बना देगी करोड़पति