भारत में बीएस 6 गाड़ियों ले लॉन्चिंग का दौर शुरू है इसी बीच सुजुकी ने यूनिसेक्स स्कूटर लांच की है जिसे देख फैन बन जाएंगे आप , इसकी सीटिंग भी काफी आरामदायक दी गयी है सुजुकी ने अपने मैक्सी स्कूटर बर्गमैन स्ट्रीट के बीएस6 वैरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इस स्कूटर में बीएस6 अपडेट के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया गया है। स्कूटर में बीएस6 इंजन लगाया गया है जिसके साथ अब फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी को भी जोड़ा गया है। इसके अलावा स्कूटर में अब इंजन किल स्विच भी लगाया गया है। नए बर्गमैन स्ट्रीट को 77,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। स्कूटर में मामूली बदलाव के बावजूद कीमत में 7,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।
इस स्कूटर में वैसे बी ही कई फीचर्स है जो इससे भारतीय बाजार के लिए एकदम ख़ास बनाते है सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट एक यूरोपियन स्कूटर के तर्ज पर डिजाइन किया गया है। यह आम स्कूटरों से अधिक प्रीमियम दिखती है। स्कूटर के फ्रंट और रियर में क्रोम फिनिशिंग दी गई है। बीएस6 में अपग्रेड के बाद स्कूटर के टॉर्क आउटपुट में मामूली गिरावट भी देखने को मिला है। नए बर्गमैन स्ट्रीट में 125सीसी का बीएस6 इंजन दिया गया है जो 8.7 बीएचपी पॉवर और 10 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है। बर्गमैन स्ट्रीट बीएस6 में नए एलईडी हेडलाइट, टेललैंप और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यह स्कूटर सीबीएस ब्रेकिंग तकनीक से लैस है।
मारुती सुजुकी ला रही ऑफ-रोड SUV , 5 डोर वैरिएंट्स के साथ मिलेंगे ख़ास फीचर्स
भारत में बिकने वाले इकलौती मोपेड TVS XL100 बीएस6 में हुई लांच,कीमत जान खुश हो जाएंगे
हीरो मोटोकॉर्प ने लांच किये दो दमदार स्कूटर्स , फीचर्स जान फैन बन जाएगी आप