यहाँ जानिए मई महीने में आने वाले व्रत और त्यौहार

यहाँ जानिए मई महीने में आने वाले व्रत और त्यौहार
Share:

मई का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में इस महीने में आने वाले व्रत और त्यौहार के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. तो आइए जानते हैं इस महीने में आने वाले व्रत और त्यौहार की लिस्ट.

1. मई : शुक्रवार : श्री दुर्गाष्टमी व्रत, दश महाविद्या श्री बगुलामुखी माता जी जयंती, मई दिवस, हरिहरघाट समागम

2. मई शनिवार : श्री सीता (जानकी) नवमी, माता सीता जी की जयंती (श्री जानकी जयंती)

3. मई रविवार : मोहिनी एकादशी व्रत स्मार्त (गृहस्थी) का, श्री महावीर केवल ज्ञान दिवस (जैन)

4. मई सोमवार : श्री लक्ष्मी नारायण एकादशी, मोहिनी एकादशी व्रत (वैष्णवों) संन्यासियों का, त्रिस्पर्श महाद्वादशी, श्री मधुसूदन द्वादशी, श्री रुक्मणि द्वादशी, श्याम बाबा द्वादशी (राजस्थान)

5. मई मंगलवार : भौम प्रदोष व्रत

6. मई बुधवार : श्री नृसिंह अवतार जयंती, भगवान श्री सत्य नारायण व्रत, श्री नृसिंह चतुर्दशी व्रत, मेला श्री नृसिंह चौदश (ऊधमपुर)

7. मई गुरुवार : स्नान दान आदि की वैशाखी पूर्णिमा, भगवान बुद्ध जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, दश महाविद्या माता श्री छिन्नमस्तिका जी की जयंती, वैशाख स्नान समाप्त, श्री कूर्म अवतार जयंती, श्री रवीन्द्रनाथ टैगोर जी की जयंती, मेला आणी आऊटर (सिराज, कुल्लू)

8. मई शुक्रवार : ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष प्रारंभ

9. मई शनिवार : देवर्षि नारद जयंती

10. मई रविवार : संकष्टी (संकटनाशक) श्री गणेश चतुर्थी व्रत, चंद्रमा रात 10 बजकर 40 मिनट पर उदय, श्री मां आनंदमयी जयंती, सतगुरु श्री हरि सिंह जी का ज्योति ज्योत समाए दिवस (नामधारी पर्व)

14. मई गुरुवार : सायं 5 बजकर 16 मिनट पर सूर्य वृष राशि में प्रवेश करेगा, सूर्य की वृष संक्रांति एवं ज्येष्ठ महीना प्रारंभ, संक्रांति का पुण्यकाल प्रात: 10.52 बजे से, मासिक कालाष्टमी व्रत, सायं 7.22 बजे पंचक प्रारंभ, मेला बंजार (कुल्लू), मेला ढूंगरी जातर (मनाली), मेला घाघरस एवं मेला नारकंडा (बिलासपुर)

15. मई शुक्रवार : मेला श्यामाकाली (सरकाघाट)

18. मई सोमवार : अपरा एकादशी व्रत, अचला एकादशी, मेला श्री भद्रकाली एकादशी (पंजाब)

19. मई मंगलवार : सायं 7 बजकर 52 मिनट पर पंचक समाप्त


20. मई बुधवार : प्रदोष व्रत, श्री संगमेश्वर महादेव अरुणाय (पिहोवा) के शिव त्रयोदशी पर्व की तिथि, मासिक शिवरात्रि व्रत, सूर्य 'सायण' मिथुन राशि में प्रवेश करेगा, पंचगौड़ों का (3 दिन का) वट सावित्री व्रत प्रारंभ

21. मई रविवार : शब-ए-कद्र (मुस्लिम पर्व)

22. मई शुक्रवार : स्नान दान आदि की ज्येष्ठ अमावस, भावुका अमावस, श्री शनैश्चर जयंती, वट सावित्री व्रत (अमावस पक्ष), राष्ट्रीय महीना ज्येष्ठ प्रारंभ, जुमात-उल-विदा (रमजान का आखिरी जुमा, मुस्लिम पर्व)

23. मई शनिवार : ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष प्रारंभ, श्री गंगा स्नान प्रारंभ, दस दिनात्मक स्री गंगा दशाश्वमेध घाट पर गंगाा स्नान प्रारंभ, करवीर व्रत (सूर्य पूजा)

24. मई रविवार : चंद्र दर्शन

25. मई सोमवार : भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप जी की जयंती, रम्भा तृतीया व्रत, मेला हल्दी घाटी मेवाड़ (राजस्थान), माता श्री पार्वती जी की जयंती, मुस्लिम महीना शव्वाल शुरू एवं ईद-उल-फितर (ईद), मीठी ईद


26. मई मंगलवार : सिद्धि विनायक श्री गणेश चतुर्थी व्रत, श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज का ज्योति ज्योत समाए दिवस

27. मई बुधवार : पं. जवाहर लाल नेहरू की बरसी

28. मई गुरुवार : अरुणाय षष्ठी, श्री विन्ध्यवासिनी पूजा, स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी की जयंती, मेला मानस (जम्मू-कश्मीर)

30. मई शनिवार : श्री दुर्गा अष्टमी व्रत, दश महाविद्या श्री धूमावती जयंती, मेला श्री क्षीर (खीर) भवानी(जम्मू-कश्मीर)

31 मई : रविवार : शुक्र (तारा) पश्चिम में अस्त और 8 जून को पूर्व में उदय होगा,

प्रेम में आज इन राशिवालों को मिलेगी बड़ी सफलता लेकिन घर में होगा झगड़ा

2 मई को है सीता नवमी, यहाँ जानिए शुभ मुहूर्त

नाक से पता चलता है व्यक्ति का व्यक्तित्व, जानिए कैसे?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -