मायावती ने भी स्वीकारा, पीएम मोदी को पड़ती हैं गालियां

मायावती ने भी स्वीकारा, पीएम मोदी को पड़ती हैं गालियां
Share:

लखनऊ: 2019 लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की वीआईपी लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. इसमें गोरखपुर पर हर किसी की निगाह है, ये यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का किला है. सोमवार को यहां महागठबंधन की संयुक्त चुनावी रैली हुई, बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश ने अपने भाषण में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.

मायावती ने कहा है कि पीएम मोदी कभी अपनी जाति पिछड़ी बताते हैं, तो कभी गरीब बता रहे हैं, इतना ही नहीं वे अपने आप को फकीर बताने का ड्रामा भी कर रहे हैं. मायावती ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि उन्हें गालियां पड़ रही हैं, किन्तु ये तो स्वाभाविक है कि जो गाली खाने का कार्य करता है उसे ही गालियां मिलती ही हैं. मायावती ने एक बार नरेंद्र मोदी को फर्जी ओबीसी करार दिया और अखिलेश यादव को असली ओबीसी कहा है.

मायावती ने रैली में अपने बयान को दोहराते हुए कहा कि लोगों की इस भीड़ से दिख रहा है नमो वाले जा रहे हैं और जय भीम वाले आ रहे हैं. मायावती ने जनता से वादा किया कि केंद्र में उनकी सरकार बनी तो वे खाते में रुपये नहीं देंगे बल्कि सरकारी नौकरी देंगे. उन्होंने कहा कि हमें अभी तक के मतदान की बढ़िया रिपोर्ट मिल रही है, इसके कारण भाजपा घबराई हुई है. इनके ढीले, लटके और मुरझाए हुए चेहरे कह रहे हैं कि भाजपा, पीएम मोदी और इनके खास चेले अमित शाह को लग गया है कि इनकी सरकार जा रही है.

ममता के गढ़ में अमित शाह की ललकार, कहा- 'दीदी' कर सको तो कर लो गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव: सनी देओल की गाड़ी का एक्सीडेंट, प्रचार के लिए निकला था कफीला

आज विजय संकल्प रैली के अंतर्गत, हिमाचल के सोलन में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -