बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर साधा पीएम मोदी पर निशाना

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर साधा पीएम मोदी पर निशाना
Share:

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा श्री नरेन्द्र मोदी यूपी में घूम-घूम कर कह रहे हैं कि यूपी ने उन्हें देश का पीएम बनाया है, जो सही है लेकिन उन्होंने यूपी की 22 करोड़ जनता के साथ वादाखिलाफी व विश्वासघात क्यों किया? यूपी अगर उन्हें पीएम बना सकता है तो उन्हें उस पद से हटा भी सकता है जिसकी पूरी तैयारी दिखाई पड़ती है।

अब भी बरकरार है आप-कांग्रेस गठबंधन पर असमंजस, फिलहाल ऐसी स्तिथि

लगातार साधे पीएम पर निशाने 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए कहा कि पीएम श्री मोदी ने अपने मन की बात सुनाकर मनमानी की व स्वार्थ के लिए अपनी जाति को पिछड़ा वर्ग घोषित कर दिया, किन्तु बीएसपी-सपा-आरएलडी ने जनता के मन की बात सुनी, समझी और उसका सम्मान करके व्यापक जनहित व देशहित हेतु आपस में गठबंधन किया, जिससे जनता में उमंग पर बीजेपी की बौखलाहट स्पष्ट है।

संघ प्रमुख भागवत ने दी, किश्तवाड़ में आतंकियों के हाथों मारे गए संघ नेता को श्रद्धांजलि

आजम के मंच पर भी पहुंची 

इसी के साथ कल कई दशकों की पुरानी तल्खी को भुलाकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा नेता आजम खां के साथ मंच साझा किया। आजम खां भी पूर्व में कई बार मायावती पर जुबानी हमला बोल चुके हैं, लेकिन शनिवार को जब आजम के गढ़ में उनके वोट मांगने मायावती पहुंचीं तो वह पुरानी तल्खी नजर नहीं आई। मायावती ने आजम को ऐतिहासिक जीत दिलाने का आह्वान किया। तो आजम ने भी उनकी शान में तारीफ के पुल बांध दिए।

आज प्रदेश में कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे योगी आदित्यनाथ

जब चुनाव प्रचार के दौरान सपा कार्यकर्ताओं पर भड़क उठी मायावती, दे डाली ये नसीहत

आज से राजस्थान दौरे पर पीएम मोदी, दो दिन में होंगी चार सभाएं

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -