नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों की तैयारियां शुरू हो चुकी है उसी के दौरान सपा-बसपा गठबंधन का भी आज औपचारिक एलान हो सकता है। हालांकि अभी किसी तरफ से गठबंधन की घोषणा करने की औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा मुखिया अखिलेश यादव की शनिवार को यहां एक होटल में होने जा रही साझा पत्रकार वार्ता को देखते हुए माना यही जा रहा है कि दोनों नेता लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने का औपचारिक एलान कर देंगे।
आमने-सामने आई राजद और लोजपा, जमकर चले जुबानी तीर
तीसरे दल की कोई ख़बर नहीं
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार सपा-बसपा के गठबंधन के एलान के लिए साझा प्रेस कांफ्रेंस उसी जगह होने जा रही है जहां विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी व अखिलेश यादव ने साझा प्रेस कांफ्रेंस करके गठबंधन की घोषणा की थी। एक और सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल के किसी नेता के कल की प्रेस कांफ्रेंस में शामिल होने के बारे में अभी कोई सूचना नहीं है।
दिव्या स्पंदना ने पीएम मोदी पर फिर की अभद्र टिप्पणी, ट्विटर पर डाली ऐसी पोस्ट
रालोद का रहना भी तय
प्राप्त जानकारी अनुसार रालोद का भी इस गठबंधन में शामिल रहना लगभग तय है। रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह ने शुक्रवार को यह तो स्वीकार किया कि गठबंधन तय है लेकिन सीटों के बंटवारे पर अभी निर्णय नहीं हुआ है। बता दें पहले गठबंधन की औपचारिक घोषणा बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव के जन्मदिन के मौके पर होनी थी। पर कुंभ मेले के कारण इसमें बदलाव किया गया।
सपा-बसपा गठबंधन पर सीएम योगी का वार, कहा ये सिर्फ वजूद बचाने की कोशिश
अखिलेश यादव का नया चुनावी नारा, 'हमारा काम बोलता है और भाजपा का धोखा'
भाजपा महाधिवेशन: अमित शाह का शंखनाद, कहा 2019 में मोदी बनाम ऑल पार्टी का है युद्ध