लखनऊ : सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सांसद धर्मेंद्र और अक्षय के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सांसद पत्नी डिंपल यादव के लिए वोट मांगेंगी। मायावती की सपा मुखिया के परिवार के सदस्यों के समर्थन में यह चौथी जनसभा होगी।
आज यूपी दौरे पर अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित
जनसभा को करेंगी संबोधित
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बसपा सुप्रीमो पहले शाहजहांपुर (सुरक्षित) सीट से गठबंधन के बसपा प्रत्याशी अमर चंद्र जौहर के समर्थन में बरेली मोड़ ग्राम नवादा इंदेपुर में जनसभा करेंगी। इसके बाद कन्नौज के डीएन इंटर कॉलेज मैदान व मेला मैदान में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के पक्ष में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगी। डिंपल यादव पिछला चुनाव मात्र 19,907 वोटों के अंतर से जीत पाई थीं। इस बार भाजपा ने डिंपल के सामने पिछला चुनाव लड़े सुब्रत पाठक को ही मैदान में उतारा है।
आज वाराणसी में रोड-शो करेंगे पीएम मोदी, गंगा आरती में भी होंगे शामिल
ऐसी है जमीनी स्तिथि
जानकारी के मुताबिक डिंपल की मुश्किल बढ़ाने के लिए पिछले चुनाव में बसपा प्रत्याशी के रूप में 1.27 लाख वोट पाने वाले निर्मल तिवारी को भाजपा में शामिल कर लिया है। ऐसे में डिंपल के लिए मायावती की जनसभा का महत्व बढ़ गया है। मायावती इसके पहले बदायूं, मैनपुरी और फिरोजाबाद में भी अखिलेश यादव के साथ साझा रैली कर चुकी हैं। बदायूं से धर्मेंद्र यादव, मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव और फिरोजाबाद से अक्षय यादव सपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। ये सभी सिटिंग सांसद हैं।
चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने वाराणसी पहुंचे शाह, कांग्रेस पर साधा निशाना
राहुल गांधी पर वीके सिंह ने साधा निशाना, बोले- वे कई बार कहते है निराधार बातें
कांग्रेस में शामिल होते ही बीजेपी पर कुछ इस तरह से बरस पड़े उदित राज