मुरैना : शहर के समीप ग्वालियर-चंबल संभाग में अपने उम्मीदवारों के समर्थन में मुरैना सभा करने आई बसपा सुप्रिमों मायावती ने भाजपा से ज्यादा कांग्रेस पर निशाना साधा। अपने एक घंटे भाषण में उन्होंने 20 से ज्यादा बार कांग्रेस को कोसा। बता दें सभी पार्टियां अपने-अपने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोकने के लिए तैयार है.
पीएम मोदी गठबंधन पर हमला, कहा- सपा-कांग्रेस मिलकर मायावती को दे रही धोखा
कुछ ऐसा भी बोली मायावती
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मायावती ने कहा कि गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस ने जो बसपा के साथ किया है उसे उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। सरकारी मिशनरी का दुरपयोग कर गुना से हमारे प्रत्याशी को डरा-धमकाकर कांग्रेस में शामिल करा लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा देशभर में खड़े बसपा प्रत्याशियों के खिलाफ यही रवैया अपनाए हुए है। जल्द ही कांग्रेस को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
थप्पड़ खाने के बाद केजरीवाल को मिला ममता और तेजस्वी का सहारा
पहले भी सरकार को दे चुकी है चेतावनी
इसी के साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कभी दलित समाज की उन्नती की पहल ठीक से नहीं की। वो नहीं चाहती थी कि बाबा साहेब आंबेडकर को भारत रत्न मिले। बता दें इससे पहले 30 अप्रैल को बसपा प्रमुख मायावती ने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को समर्थन जारी रखने पर पुनर्विचार की धमकी दी थी। बता दें इससे पहले चार मई को मायावती गुना-शिवपुरी में सभा थी, जिसे बाद में निरस्त कर दिया गया।
जम्मू कश्मीर: भाजपा जिला अध्यक्ष की घर में घुसकर हत्या, आतंकियों ने गोलियों से भूना
भाजपा ऐसी पार्टी है जो दूसरों की जीत को अपनी बताकर खुश होती है : सिंधिया
VIDEO: केजरीवाल को एक शख्स ने मारा थप्पड़, मनीष सिसोदिया मोदी-शाह को बताया जिम्मेदार