'एक राष्ट्र एक चुनाव' के मुद्दे पर होने वाली चर्चा में हिस्सा नहीं लेंगी मायावती

'एक राष्ट्र एक चुनाव' के मुद्दे पर होने वाली चर्चा में हिस्सा नहीं लेंगी मायावती
Share:

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती 'एक राष्ट्र एक चुनाव' मुद्दे पर दिल्ली में होने वाली चर्चा में हिस्सा नहीं लेंगी। उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट से कराने पर चर्चा होती तो वह जरूर जातीं। 

लोकसभा के नए स्पीकर ओम बिड़ला को कुर्सी तक छोड़ने गए पीएम मोदी

मायावती ने किया ऐसा ट्वीट 

जानकारी के मुताबिक उन्होंने ट्वीट किया कि बैलेट पेपर के बजाए ईवीएम के माध्यम से चुनाव की सरकारी जिद से देश के लोकतंत्र व संविधान को असली खतरा है। उन्होंने कहा कि ईवीएम के प्रति जनता का विश्वास घट रहा है। ऐसे में अगर ईवीएम के प्रयोग पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई गई होती तो मैं जरूर जाती। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'एक राष्ट्र एक चुनाव' के मुद्दे पर बुधवार को विपक्षी दलों से दिल्ली में चर्चा करेंगे। प्रदेश की योगी सरकार ने मोदी के इस सुझाव पर पिछले साल ही व्यापक विचार-विमर्श कर राज्य की सहमति केंद्र सरकार को भेज दी है।

राहुल गांधी का बड़ा फैसला, इस वजह से नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन
 
पीएम मोदी ने बुलाई बैठक 

इसी के साथ इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख नेताओं की एक बैठक बुलाई है। इसमें 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के अलावा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने और 2022 में देश की आजादी के 75 साल पूरे होने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में शामिल नहीं होंगी। उन्होंने मंगलवार को ही इनकार कर दिया।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जन्मदिवस पर कुछ इस अंदाज में दी पीएम मोदी ने बधाई

आज प्रमुख राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी

व्हील चेयर पर सदन पहुंचे मुलायम सिंह यादव ने ली सांसद पद की शपथ

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -