लखनऊ. मायावती ने बसपा से निकाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खुलासो पर कहा कि वह एक ब्लैकमेलर और पैसा उगाहने वाला शख्स है. यह बात मायावती ने सिद्दीकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही, वह स्वयं आरोपों का जवब देने सामने आई और कहा कि इस हार के लिए भी नसीमु्द्दीन जिम्मेदार है.
सिद्दीकी ने मायावती से बातचीत के कुछ ऑडियो टेप जारी किए. मायावती ने जवाब दिया कि उत्तरप्रदेश में चुनाव परिणाम में सिर्फ बसपा ही नहीं बाकि पार्टियों के नतीजे भी ठीक नहीं रहे. नतीजों में सिर्फ बीजेपी आगे रही. नतीजे के साथ ही मैंने सोचा कि जिन नेताओं को इलेक्शन लड़ाने की जिम्मेदारी दी गई थी, उनकी भी समीक्षा कर लूं.
मायावती ने आगे कहा कि लोगो ने मुझे सिद्दीकी के बारे में कहा कि वह बहुत बड़ा ब्लैकमेलर है. अन्य लोगो की बाते टेप कर लेता है और फिर बहन जी को सुनाने की धमकी देकर पैसा लेता था. सिद्दीकी की दी हुई टेप में आपने जो सुना है वह नई बात नहीं है, इस में काटछांट की गई है.
ये भी पढ़े
नसीमुद्दीन सिद्दीकी आज कर सकते हैं मायावती को लेकर बड़ा खुलासा
मायावती ने अनैतिक मांगे की जो मेरे बस में नहीं थी- नसीमुद्दीन सिद्दीकी
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अफजल सिद्दीकी को हटाया