अखिलेश से नाराज़ आज़म खान के समर्थन में उतरीं मायावती, बोलीं- मुस्लिमों को टारगेट कर रही भाजपा

अखिलेश से नाराज़ आज़म खान के समर्थन में उतरीं मायावती, बोलीं- मुस्लिमों को टारगेट कर रही भाजपा
Share:

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव से नाराजगी की खबरों के बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रिमो मायावती ने सपा नेता आजम खान का समर्थन करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. मायावती ने कहा है कि, यूपी और अन्य भाजपा शासित राज्यों में कांग्रेस की तरह ही गरीबों, दलितों, अदिवासियों और मुस्लिमों को निशाना बनाकर जुल्म, ज्यादती और भय का शिकार बनाकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. 

मायावती ने रामपुर से सपा MLA और राज्य के कद्दावर मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले आजम खान के समर्थन में ट्वीट करते हुए यह बात कही है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, 'यूपी और अन्य बीजेपी शासित राज्यों में भी, कांग्रेस की ही तरह, गरीबों, दलितों, अदिवासियों और मुस्लिमों को टारगेट करके जुल्म-ज्यादती व भय आदि का शिकार बनाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है. यह अति दुखद है. जबकि दूसरों के मामलों में इनकी कृपादृष्टि जारी है.' 

मायावती ने आगे कहा कि, यूपी सरकार द्वारा अपने विरोधियों पर निरंतर द्वेषपूर्ण और आतंकित कार्यवाही की जा रही है. वरिष्ठ MLA मोहम्म्द आजम खान को लगभग सवा दो सालों से जेल में बंद रखने का मामला काफी सुर्ख़ियों में है, जो लोगों की नजर में न्याय का गला घोंटना नहीं तो और क्या है? मायावती ने लिखा कि, 'देश के कई राज्यों में जिस प्रकार से दुर्भावना और द्वेषपूर्ण रवैया अपनाकर प्रवासियों, मेहनतकश समाज के लोगों को अतिक्रमण के नाम पर भय व आतंक का शिकार बनाकर, उनकी रोजी-रोटी छीनी जा रही है, वह अनेकों सवाल खड़े करता है जो अति-चिन्तनीय भी है.' 

ओवैसी ने मुस्लिमों को फिर भड़काया, ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का आदेश देने वाली कोर्ट पर लगाए संगीन आरोप

कभी भी बज सकता है जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव का बिगुल, सामने आई परिसीमन आयोग की रिपोर्ट

राकेश टिकैत ने फिर दी आंदोलन की चेतावनी, कहा- न MSP पर कमिटी बनी, न किसानों पर दर्ज केस वापस हुए

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -