लखनऊ : प्रथम चरण के चुनाव प्रचार को लेकर आज बिजनौर में रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती विरोधियों पर जमकर गरजीं। उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस की तरह भाजपा ने भी देश की सीमाएं खुली छोड़ी हुई हैं. यहां प्रदर्शनी मैदान में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
पीएम नरेंद्र मोदी: सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई हरी झंडी, अब चुनाव आयोग और सेंसर को लेना है फैसला
कुछ ऐसा बोली मायावती
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह भाजपा ने भी देश की सीमाओं को खुला छोड़ रखा है। इसकी वजह से देश में हमले होते हैं। उन्होंने कहा कि पहले मोदी और फिर योगी को हराना है। मायावती ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि छह हजार रुपए महीने से गरीब जनता का भला नहीं होगा। कांग्रेस ने हमेशा गरीबी हटाने का प्रपंच किया है। उन्होंने मंच से मुस्लिम समीकारण साधने की कोशिश की और कहा कि मुस्लिम आबादी को देखते हुए वेस्ट यूपी में मुसलमानों को टिकट दिए गए हैं।
जो 6 महीने से चौकीदार को चोर कह रहे थे, उनके घरों से निकले बक्से भर के नोट - पीएम मोदी
आज शाम को थमेगा प्रचार
जानकारी के लिए बता दें पिछले कई दिन से दिग्गज नेता पश्चिमी यूपी में डेरा डाले हुए हैं। ताबड़तोड़ रैलियों का सिलसिला जारी है। हालांकि आज शाम तक यहां चुनाव प्रचार पूरी तरह थम जाएगा लेकिन ऐन वक्त पर भी अलग-अलग पार्टियों के उच्चाधिकारी मतदाताओं का रुख अपने पाले में करने में लगे हैं। इसी सिलसिले में बसपा सुप्रीमो मायावती आज बिजनौर की जनता के बीच रैली करने पहुंचीं।
प्रियंका के रोड शो में लगे मोदी-मोदी के नारे, भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े
इमरान के 'एहसास' से ख़त्म होगी पाकिस्तान की गरीबी, जानिए क्या है स्कीम
यूपी में कांग्रेस ने चला नया पैंतरा, सूबे के लिए अलग से मिनी घोषणापत्र