लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के साथ गठबंधन के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती आज कल पीएम मोदी पर कुछ अधिक ही मुखर नज़र आ रही हैं। ट्विटर पर अकाउंट चालू करने के बाद शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीएम मोदी पर हमला न बोला हो। मायावती ने आज जनता को पीएम मोदी से सावधान रहने की हिदायत देने के साथ ही उन पर फर्जी प्रचार करने का भी आरोप मढ़ा है।
लोकसभा चुनाव: कांग्रेस का हाथ थाम सकती हैं आप की नाराज़ विधायक अलका लांबा
मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'बीजेपी व पीएम श्री मोदी अपनी सरकार की नाकामियों व घोर विफलताओं पर से लोगों का ध्यान बांटने व गरीबी एवं बेरोजगारी आदि के जनहित के मुद्दे को असली चुनावी बहस बनने से रोकने के लिये हर प्रकार के गढ़े मुर्दे उखाड़ने की कोशिाश में लगे हुये हैं जो अतिनिन्दनीय है। जनता सावधान रहे।'
जो भारत के विकास के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है, वह चौकीदार है : पीएम मोदी
इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में मायावती ने लिखा है कि 'पीएम श्री मोदी ज्यादातर शिलान्यास आदि में ही लगातार व्यस्त रहे और प्रचार-प्रसार पर 3044 करोड़ खर्च किया। इस सरकारी धन से उत्तर प्रदेश जैसे पिछड़े राज्य के हर गांव में शिक्षा व अस्पताल की व्यवस्था हो सकती थी लेकिन बीजेपी के लिये प्रचार का ज्यादा तहत्त्व है शिक्षा व जनहित का नहीं।'
खबरें और भी:-
लोकसभा चुनाव: चंद्रशेखर के बिगड़े बोल, कहा- मोदी को वापस भगाना चाहता हूं गुजरात
रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस को घेरा, कहा- मुंबई आतंकी हमले के समय क्या किया तुमने ?
महाराष्ट्र की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी प्रकाश अंबेडकर की पार्टी, पहली सूची में 37 नामों का एलान