लखनऊ: अलवर सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से आए बयान पर बसपा अध्यक्ष मायावती ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. सोमवार को मायावती ने कहा कि, 'पीएम मोदी ने कल जो यहां नकली दलित प्रेम दर्शाने की ड्रामेबाजी की है, उससे चुनाव में कुछ प्राप्त होने वाला नहीं है. अभी सहारनपुर कांड को जनता भूली नहीं हैं. हैदराबाद में रोहित वेमुला के साथ क्या किया गया और गुजरात में दलितों के साथ जितने उत्पीड़न क मामले प्रकाश में आए, यह किसी से छिपा हुआ नहीं है.
मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी प्रति दिन दलित उत्पीड़न हो रहा है इस पर पीएम मोदी चुप्पी साधे हुए हैं. मायावती ने कहा कि जिन भाजपा शासित राज्यों में दलित उत्पीड़न हुए वहां मुख्यमंत्रियों से त्यागपत्र क्यों नहीं लिए गए. इन सब मामलों में नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए कभी भी इस्तीफे की मांग नहीं की गई. अलवर में हुए दलित उत्पीड़न की घटना को लेकर पीएम मोदी मौन थे, किंतु मेरे बोलने के बाद अब चुनाव में घृणित फायदा लेने का प्रयास कर रहे हैं.
मायावती ने कहा कि ये क्या बात करेंगे, ये अपनी ख़राब हुई सियासी स्थिति को देखते हुए आए दिन अपना जाति बदलते जा रहे हैं. अब अपनी जाति गरीब बता रहे हैं. गरीब की कभी चिंता नहीं की और 15 लाख रुपए खाते में डालने की बात को जुमलेबाजी कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं. नोटबंदी करके गरीबों को काफी तंग किया. पीएम मोदी न तो गरीब हैं न फ़कीर हैं. गरीब होने का ड्रामा कर रहे हैं, ताकि इन्हें वोट मिल सके.
भाजपा में कौन लगाता है पीएम मोदी को फटकार, उन्होंने खुद किया खुलासा
सीएम योगी का विवादित बयान, राहुल गाँधी को कहा भगोड़ा, वाड्रा को बताया दुःशासन