युवाओं के लिए कितनी फायदेमंद है अग्निपथ योजना ? जानिए क्या बोलीं मायावती

युवाओं के लिए कितनी फायदेमंद है अग्निपथ योजना ? जानिए क्या बोलीं मायावती
Share:

नई दिल्ली: युवाओं को सेना से जोड़ने और सशस्‍त्र सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए केन्‍द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 14 जून को अग्निपथ स्‍कीम का ऐलान किया है। वहीं  पूर्वी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल केके रेप्सवाल ने जानकारी दी है कि अग्निपथ योजना के तहत अगले तीन में महीने में युवाओं की भर्ती आरंभ हो जाएगी। इसके बाद उन्हें 10 सप्ताह से लेकर 6 महीने तक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें चार वर्षों की सेवा के लिए भेजा जाएगा। इस योजना से युवाओं को काफी फायदा मिलेगा और सेना का अनुभव मिलने के बाद इन अग्निवीरों को पुलिस और अन्य बलों में मौका दिया जाएगा। लेकिन योजना को ठीक से समझ नहीं पाने के कारण या कुछ लोगों के बहकावे में आकर कुछ युवा इसका विरोध करने लगे हैं। अब इस योजना को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया है। 

 

मायावती ने अपने ट्वीट में केंद्र सरकार को निशाने पर रखा है।  उन्होंने लिखा है कि, 'सेना में काफी लम्बे समय तक भर्ती लम्बित रखने के बाद अब केन्द्र ने सेना में 4 वर्ष अल्पावधि वाली ’अग्निवीर’ नई भर्ती योजना घोषित की है, उसको लुभावना व लाभकारी बताने के बावजूद देश का युवा वर्ग असंतुष्ट एवं आक्रोशित है। वे सेना भर्ती व्यवस्था को बदलने का खुलकर विरोध कर रहे हैं।' इसके आगे मायावती ने लिखा है कि, 'इनका (युवाओं) मानना है कि सेना व सरकारी नौकरी में पेंशन लाभ आदि को समाप्त करने के लिए ही सरकार सेना में जवानों की भर्ती की संख्या को कमी के साथ-साथ मात्र चार साल के लिए सीमित कर रही है, जो घोर अनुचित तथा गरीब व ग्रामीण युवाओं व उनके परिवार के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ है।'

अपने अगले ट्वीट में मायावती ने लिखा कि, 'देश में लोग पहले ही बढ़ती गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी एवं सरकार की गलत नीतियों व अहंकारी कार्यशैली आदि से दुःखी व त्रस्त हैं, ऐसे में सेना में नई भर्ती को लेकर युवा वर्ग में फैली बेचैनी अब निराशा उत्पन्न कर रही है। सरकार तुरन्त अपने फैसले पर पुनर्विचार करे, बीएसपी की यह माँग।' 

अग्निपथ योजना में युवाओं को क्या मिलेगा :-

बता दें कि,  इस योजना के तहत प्रति वर्ष लगभग 45 हजार युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा। अग्निवीरों को 30 हजार से 40 हजार प्रतिमाह वेतन और अन्य लाभ दिए जाएंगे। इन दौरान अग्निवीर तीनों सेनाओं के स्थायी सैनिकों की तरह अवॉर्ड, मेडल और इंश्योरेंस कवर पाएंगे। 48 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा। यदि सेवा के दौरान शहीद या दिव्यांग हो गए, तो उनके परिवार को 44 लाख रुपये तक का मुआवजा दिया जाएगा। चार वर्ष पूरे होने के बाद 25 फीसदी को फिर सेना में 15 साल और सेवा करने का अवसर मिलेगा। चार साल बाद जो अग्निवीर बाहर होंगे, उन्हें सेवा निधि पैकेज के तहत टैक्स फ्री लगभग 12 लाख रुपये एकमुश्त दिए जाएंगे। वहीं, 4 साल पूरे होने के बाद यूपी, एमपी, असम और हरियाणा की सरकार ने इन अग्निवीरों को राज्य पुलिस की भर्ती में प्राथमिकता देने का ऐलान किया है। लेकिन युवा ग़लतफ़हमी या बहकावे में आकर सड़कों पर उत्पात कर रहा है, यदि कोई जायज़ मांग है, तो शासन -प्रशासन के साथ चर्चा कर हल की जा सकती है।  

नेशनल हेराल्ड केस: अब राहुल गांधी ने दिवंगत मोतीलाल वोरा पर फोड़ा ठीकरा, जानिए ED से क्या कहा ?

'पैसे लो, बिरयानी खाओ और पत्थर फेंको..', दंगों के लिए ऐसे तैयार किए गए 'मदरसों' के बच्चे

अग्निपथ स्कीम: सेना में 4 साल सेवा देने के बाद क्या करेंगे 'अग्निवीर' ? जानें हर सवाल का जवाब

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -