नई दिल्ली : जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Mazda अपनी रेसिंग कार की पहली झलक पेश की है. इसका नाम है RT24-P . हालाँकि अभी इसकी टेस्टिंग नहीं की गयी है लेकिन बताया जा रहा ही की इसे जल्द ही इसे टेस्टिंग के लिए ट्रैक पर लाया जायेगा. वही अगर लांच की बात करे तो उम्मीद है की इसे अगले साल की जनवरी में लांच किया जायेगा.
600 हॉर्स पावर इसकी सबसे बड़ी खासियत है. इस दमदार गाड़ी के रेसिंग ट्रैक में आने का सभी को इंतज़ार है. इस कार में MZ-2.0T टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है जो 600 हार्सपावर (kW) की पावर जनरेट करता है। इस खास इंजन को Mazda की रेसिंग टीम और एडवांस्ड इंजन रिसर्च कंपनी ने मिलकर बनाया है। इस कार की आधिक्तम रफतार 190 mph (करीब 306 km/h) की है. वही खास बात है की इस कार की चेसी को Riley Technologies ने विकसित किया है जो अमरीकी मोटरस्पोर्ट्स के दौरान रेसिंग कारें बनाती है.
फॉक्सवैगन ने पेश किया वेंटो का नया मॉडल
इंडियन कंपनी ने लांच की 31 लाख की शानदार बाइक