पेरिस: फेमस फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन ने बोला है कि उनके शीर्ष प्लेयर काइलन एमबापे के टखने के चोट के बारे में फिर से तीन दिन बाद आकलन किया जाएगा. हालांकि, टीम ने यह नहीं बताया है कि एमबापे अगले माह अटलांटा के विरुद्ध चैम्पियंस लीग के क्वार्टरफाइनल में खेल पाएंगे या नहीं.
काइलन एमबापे को यह चोट फ्रेंच कप के फाइनल मैच मे लगी थी. जहां पर पेरिस सेंट जर्मेन ने सेंट-एटिने को 1-0 से पराजित कर रिकार्ड 13वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया. काइलन एमबापे को यह चोट मुकाबले के तीसवें मिनट में सेंट-एटिने के प्लेयर लोइच पेरिन के उनसे से टकाराने से लगी है. बता दें की इसके बाद पेरिन को रेड कार्ड दिखाया गया. मुकाबले के बाद जब टीम के प्लेयर पदक ले रहे थे तक काइलन एमबापे ने फ्रांस के प्रेजिडेंट इमैनुएल मैक्रोन से कहा, 'यह सिर्फ थोड़ा सा चटक गया है. '
एनबीए लीग तीस जुलाई से होगा शुरू, फैंस इस तरह बढ़ाएंगे खिलाड़ियों का उत्साह
ओलंपिक पदक हासिल करने के लिए मानसिक मजबूती है जरूरी : ग्राहम रीड
तीस साल बाद हेंडरसन चुने गए सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर, एफडब्ल्यूए ने दिया सम्मान