एक तरफ बढ़ रहा कोरोना का कहर अब इतना बढ़ चुका है. कि हर तरफ केवल तवाही का मंज़र देखने को मिल रहा है. जंहा अब तक इस वायरस से मरने वालों कि संख्या 12000 से अधिक हो चुकी है. वहीं अभी भी लोगों में इस वायरस का खौफ फैला हुआ है. वहीं इस बीमारी से लड़ने के लिए अब भी डॉक्टर इलाज़ खोज रहे है.
Talking about Stupidity,
March 21, 2020
Mary Kom returned from Italy on March 13 breaks quarantine protocol.
She attended breakfast hosted by President Kovind on March 18.
Even the first citizen of this country is not safe right now.
वहीँ इस वायरस का असर अब पूरी दुनिया के साथ खेल जगत में भी देखने को मिल रहा है. जिसके कारण आज कई खेलों का आयोजन रद्द किया जा चुका है. वहीँ लगातार छह बार की विश्व चैंपियन एवं ओलंपिक पदक विजेता और हाल ही में पद्म विभूषण से नवाजी गईं मैरीकॉम पिछले हफ्ते जॉर्डन की राजधानी अम्मान से भारत लौटी थीं.
Mary Kom broke quarantine protocol to attend an event hosted by the President. Why do all the affluent people wanna infect the ministry? @MangteC where is your patriotism now? #MaryKom
Rohan Chhokra March 21, 2020
हम बता दें कि इसके बाद उन्हें और अन्य मुक्केबाजों को भी 14 दिन के लिए पृथक होने को कहा गया था, लेकिन 13 मार्च को स्वदेश लौटने के बाद मैरीकॉम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 18 मार्च को आयोजित नाश्ते में शामिल हुईं. क्वारंटाइन नियम तोड़ने के बाद अब मैरीकॉम की जमकर आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर खरी-खरी सुना रहे हैं.
फुटबॉल जगत में छाया शोक, कोरोना की वजह से पूर्व अध्यक्ष लोरेंजो सानज की मौत
CORONA LIVE UPDATE: दक्षिण कोरिया के 90 से अधिक मामले आए सामने
कोरोना : इटली से 263 छात्र भारत लौटे, एयरपोर्ट से सीधे इस स्थान में भेजा गया