नई दिल्लीः भारत सरकार ने 12 शीर्ष खिलाड़ियों को टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम में शामिल किया है। इनमे मैरीकॉम, प्रणीत और युवा निशानेबाज यशस्वनी सिंह देसवाल जैसे दिग्गज भी शामिल हैं। छह बार की विश्व चैंपियन और ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मैरीकॉम उन 10 बॉक्सर में शामिल हैं जिन्हें भारतीय खेल प्राधिकरण की मिशन ओलिंपिक इकाई द्वारा बैठक के बाद 2020 ओलिंपिक के लिए टॉप्स में लाया गया।
अमित पंघाल (पुरुष 52 किग्रा), सोनिया चहल (महिला 57 किग्रा), नीरज (महिला 57 किग्रा), निखत जरीन (महिला 51 किग्रा), कविंदर सिंह बिष्ट (पुरुष 57 किग्रा), लवलिना बोरगोहेन (महिला 69 किग्रा), विकास कृष्ण (पुरुष 75 किग्रा), शिव थापा (पुरुष 63 किग्रा) और मनीष कौशिक (पुरुष 63 किग्रा) अन्य नौ बॉक्सर हैं जिन्हें टॉप्स सूची में जोड़ा गया।
समिति ने 22 वर्षीय निशानेबाज यशस्विनी को भी इसमें शामिल किया जिन्होंने इस महीने के शुरू में रियो दि जिनेरियो में आईएसएसएफ वर्ल्ड कपकी महिला 10 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था और भारत को ओलिंपिक कोटा दिलाया. उन्होंने मिक्स्ड टीम इवेंट में भी सिल्वर मेडल हासिल किया था।
बैडमिंटन स्टार साई प्रणीत ने पिछले महीने वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीता था, जिससे वह 36 साल में इस प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष सिंगल्स खिलाड़ी बन गए. प्रणीत इस प्रदर्शन की बदौलत विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर पहुंच गए और इस समय के भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं. एक देश ओलिंपिक में प्रत्येक सिंगल्स इवेंट में दो बैडमिंटन खिलाड़ियों को भेज सकता है।
वियतनाम ओपनः सौरभ वर्मा ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
इंटरनेशनल टी 20 मैच में लगे लगातार 7 गेंदों में 7 छक्के, लेकिन नहीं टूटा युवराज का वर्ल्ड रिकॉर्ड
Ind vs Sa : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला आज