अगर आपके हाथ की 10 उँगलियों में बनते हैं शंख तो जरूर पढ़े यह खबर

अगर आपके हाथ की 10 उँगलियों में बनते हैं शंख तो जरूर पढ़े यह खबर
Share:

हाथ की कई रेखाएं हैं जो मनुष्य के भविष्य के बारे में बताती हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं हाथ पर बने एक ऐसे निशान के बारे में जिसके होने से इंसान के जीवन में बहुत लाभ होते हैं. जी दरअसल हम जिसके बारे में बात कर रहे हैं यह एक चिह्न है जो उंगलियों के पोरों पर बनता है और इसे शंख कहा जाता है. तो आइए जानते हैं क‍ि शंख व्‍यक्ति के जीवन के बारे में क्‍या कुछ बताता है?

अगर एक शंख हो तो - कहा जाता है समुद्र शास्‍त्र के मुताबिक यद‍ि क‍िसी की एक ही उंगली में शंख हो तो यह शुभ संकेत होता है.

अगर दो शंख हों तो - समुद्र शास्‍त्र के मुताबिक़ अगर किसी जातक की दो उंगलियों पर शंख हों तो यह संघर्ष की न‍िशानी है. 

अगर तीन शंख हों तो - समुद्र शास्‍त्र के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति की तीन उंगलियों में शंख हो तो वह स्त्रियों के प्रति झुका ही रहता है.

अगर चार शंख हों तो - समुद्र शास्‍त्र के अनुसार अगर किसी की चार उंगलियों में शंख हो तो यह अत्‍यंत ही शुभ होता है.

अगर पांच शंख हों तो - समुद्र शास्‍त्र के मुताबिक अगर क‍िसी जातक के हाथ की पांचों उंगलियों में शंख हों तो ऐसे लोग काफी लकी माने जाते हैं.

अगर छह शंख हों तो - समुद्र शास्‍त्र के अनुसार जिस जातक के हाथ की छह उंगलियों में शंख बनते हैं. वह मनुष्य विद्वान माना जाता है.

अगर सात शंख हों तो - समुद्र शास्‍त्र के मुताबिक जिस जातक के हाथ की सात उंगलियों में शंख बनते हैं. वह कंगाल बना रहता है.

अगर आठ शंख हों तो - समुद्र शास्‍त्र के अनुसार अगर क‍िसी जातक के हाथ की आठों उंगलियों में शंख बनते हैं तो स्‍ट्रगल अधिक रहता है.

अगर नौ शंख हों तो - समुद्र शास्‍त्र के मुताबिक अगर क‍िसी जातक के हाथ की नौ उंगलियों में शंख बनते हैं तो व‍िपरीत लिंग के प्रति आकर्षण अधिक होता है.

अगर दस शंख हों तो - कहते हैं समुद्र शास्‍त्र के अनुसार जिस जातक के हाथ की दस उंगलियों में शंख बनते हैं. वह काफी लकी होते हैं. इनका दांपत्‍य जीवन भी काफी सुखमय होता है.

हाथ की रेखा बताती है सबकुछ, कितने होंगे बच्चे, जुड़वाँ, लड़का या लड़की

आखिर क्यों माता लक्ष्मी दबाती हैं विष्णु जी के पाँव

इन 2 तरीको से सोने को नारद पुराण में बताया गया है गलत, नहीं होती माता लक्ष्मी की कृपा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -