जिस व्यक्ति की कुंडली में काल सर्प दोष होता है उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कालसर्प दोष 12 तरह के होते हैं, जिन्हें कुंडली देखकर पहचाना जा सकता है .काल सर्प दोष के नाम से आदमी भयभीत हो जाता है. ज्योतिष शास्त्र में इस दोष के निवारण के लिए अनेक उपाय बताए गए हैं.
लेकिन वास्तु शास्त्र में भी इस दोष से जुड़ा एक आसान उपाय बताया गया है. ज्योतिषाचार्य के अनुसार घर में सिर्फ यह एक तस्वीर रखने और रोज उसकी पूजा करने से भी कालसर्प दोष का बुरा असर कुछ कम हो सकता है. जानिए कौनसी है यह तस्वीर -
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कालसर्प दोष के निवारण के लिए गरुड़ पक्षी की 1 तस्वीर, जिसके पंजों में नाग लिपटा हो, अपने घर में रखना चाहिए. इस तस्वीर में गरुड़ पक्षी पर भगवान विष्णु -देवी भी बैठे होने चाहिए. इस तस्वीर के ऊपर मोर का एक पंख लगा दें जो साफ-साफ दिख सके. रोज इस तस्वीर की पूजन कर दीपक-अगरबत्ती लगाएं. घर से बाहर जाने पर इसके दर्शन करके जाएं. इस उपाय से कालसर्प दोष का बुरा असर कुछ कम हो सकता है और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है .
यह भी देखें
माता पार्वती के अलावा इन्हें भी कहा जाता हैं भगवान शिव की अर्धांगिनी
क्या आपकी भी रात में अचानक नींद खुल जाती हैं?