आज पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है और आज के तारीख में जिस बंदे ने कोरोना वायरस से खुद को बचा लिया, देखा जाए तो वो एक तरह से इस वायरस को मिटाने में ही सहयोग दे रहा है. जी हां, वो कोरोना वाली चैन को तोड़ रहा है. खैर, हम आपको मुद्दे की बात बताते है. क्यूबा के हवाना की एक 82 वर्षीय महिला खुद को कॉर्डबोर्ड बॉक्स से ढ़ककर बाजार जाती हैं. ऐसा वो इसलिए करती हैं ताकि वो कोरोना से बची रहें. रॉयटर्स इंडिया ने यह वीडियो अपने पेज पर शेयर किया है.
बता दें की इस 82 वर्षीय महिला का नाम Feridia Rojas है. वो खुद को कोरोना से बचाने के लिए ये कार्डबोर्ड बॉक्स पहनती हैं. यहां तक कि वो बाजार सामान लेने जाते समय भी इसे पहनती हैं. इसमें वो खुद को पूरी तरह से कवर कर लेती हैं. इस बारें में वो कहती हैं कि इस कार्डबॉक्स को वो अपना घर मानती हैं. एक तरह से इसमें वो सुरक्षित महसूस करती हैं. इसलिए ही वो इसे यूज करती हैं.
हालांकि स्थानीय लोगों को उनकी इस पहल से काफी खुशी है. ये कार्डबोर्ड Feridia ने खुद ही बनाया है. एक तरह से ये एक शिल्ड का ही काम करता है. 82 साल की इस महिला ने बता दिया कि वो कोरोना से अपने लेवल पर जंग छेड़े हुए हैं. ऐसे ही बचावों से कोरोना को हराया जा सकता है.
WATCH: This 82-year-old woman in Cuba roams around the suburbs of Havana, from the bakery to the butcher, in a cardboard box to shield herself pic.twitter.com/s9IHnR2Pib
— Reuters India (@ReutersIndia) June 19, 2020
वैज्ञानिकों के लिए खास होने वाला है सूर्य ग्रहण, कई रहस्यों से उठेगा पर्दा
महिला के सीने में 30 घंटे तक घुसा रहा चाकू, फिर भी ऐसे बची रही जान