नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए बैठक आयोजित की है। हालांकि जनता दल यूनाईटेड और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बैठक में शामिल न होने की जानकारी सामने आई है। उक्त बैठक 26 मई को आयोजित की जाना है। जनता दल यूनाईटेड के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि सोनिया गांधी के निमंत्रण पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का दिल्ली में ही कोई कार्यक्रम है लेकिन वे बैठक में भागीदारी नहीं कर सकेंगे।
हालांकि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार के कद्दावर नेता शरद यादव बैठक में शामिल होंगे। राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के स्थान पर शरद यादव बैठक में भागीदारी करने जा रहे हैं।
माना जा रहा है कि इस बैठक में राष्ट्रपति के नाम पर चर्चा हो सकती है। हालांकि अभी तक यूपीए के खेमे से राष्ट्रपति पद का दावेदार सामने नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि इस बार विपक्ष किसी गैर सांप्रदायिक इमेज वाले व्यक्ति को राष्ट्रपति पद के लिए नामित कर सकता है।