राजस्थान : सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राजस्थान के जैसलरमेर में चार राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ सीमा सुरक्षा पर बैठक शुरू कर दी है. राजनाथ सिंह 7 व 8 अक्टूबर को राजस्थान में रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि इस महत्वपूर्ण बैठक में पाकिस्तान की सीमा से सटे चार सीमावर्ती राज्यों राजस्थान, गुजरात, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के साथ मिलकर गृह मंत्री सुरक्षा की रणनीति बनाएंगे. इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्रियों, पुलिस महानिदेशकों, सीमा सुरक्षा बल और बॉर्डर मैनेजमेंट के अधिकारी गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात करेंगे.
बता दें कि बैठक के बाद अगले दिन गृह मंत्री राजनाथ सिंह 8 अक्टूबर को बाड़मेर के मुनाबाव सीमा पर जाएंगे.