शिलांग: मेघालय के ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले में एक अवैध कोयला खदान में बाढ़ के कारण 13 श्रमिक फंस गए हैं. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि इस खदान पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने प्रतिबन्ध लगाया हुआ है.
National Energy Conservation Day : कैसे मनाया जाता है यह दिवस और क्या है इसके उद्देश्य ?
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा है कि गुरुवार की सुबह जिला अधिकारियों को इस घटना की जानकारी मिली थी और इसके बाद से श्रमिकों को बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक सेल्वेस्टर नोंगतिंगर ने कहा है कि, 'लोगों ने बताया कि सेइपुंग थाना क्षेत्र के कसान गांव में अवैध कोयला खदान के भीतर 13 श्रमिक फंसे हुए हैं.' उल्लेखनीय है कि मेघालय में 2014 से एनजीटी ने अवैज्ञानिक और असुरक्षित कोयला खदान पर बैन लगाया हुआ है.
पैन कार्ड की तरह अब वोटर आईडी भी लिंक कराना होगा आधार से जरूरी
जानकारी के अनुसार, श्रमिक लगभग तीन दिन पहले अवैध खदान में घुसे थे और पानी के अधिक बहाव के कारण इन सब लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है, वहीं, पुलिस अलर्ट हो गई है और अवैध खनन करने वाले लोगों की पहचान में लगी हुई है. कोयले के अवैध खनन में शामिल अज्ञात लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है और खोज जारी है.
खबरें और भी:-
लगातार तीसरे दिन फिर चमका बाज़ार, सेंसेक्स ने छुआ 36,000 का स्तर
सचिन पायलट और अशोक गहलोत के साथ राहुल गांधी की बैठक खत्म, जल्द होगा सीएम के नाम का एलान