बैंक में दर्दनाक हालत में मिली 2 दिन से लापता महिला, चॉकलेट और ORS लेकर घुसी थी वहां

बैंक में दर्दनाक हालत में मिली 2 दिन से लापता महिला, चॉकलेट और ORS लेकर घुसी थी वहां
Share:

शिलांग: देश से आए दिन कई तरह के मामले सामने आते रहते है वही इस बीच मेघालय में बीते दो दिनों से गुमशुदा महिला सोमवार को प्रदेश के एक बैंक में भूख से तड़पती हुई डिहाइड्रेटिड प्राप्त हुई। पुलिस को जानकारी मिली कि वो बैंक में चोरी के इरादे से आई थी, मगर सबकुछ उसकी योजना के अनुसार नहीं हो सका। 40 वर्ष की इसाबेला मारबोह नाम की महिला को मंगलवार को पुलिस ने हिरासत में लेकर हॉस्पिटल भेज दिया। शुक्रवार की शाम वह अपने घर से कुछ ही दूरी पर बैंक में चोरी के इरादे से दाखिल हुई। 

मार्बो ने सोचा कि उसके पास बिल्कुल सही योजना है। बैंक जाते समय उसने देखा था कि सर्वर रूम में कोई नहीं है। उसकी योजना थी कि जिस दिन बैंक खुला होगा वो सर्वर रूम में छुप जाएगी। बैंक बंद होने के पश्चात् वो जहां पैसे रखे हैं वहां जाएगी तथा फिर बैंक खुलने के दिन वहां से पैसा लेकर भाग जाएगी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने परिवार को यह बोलकर निकली थी कि वह सब्जी क्रय करने के लिए बाहर जा रही है। सब्जी खरीदने की जगह वह कुछ पैसे जमा करने के बहाने बैंक गई तथा चुपचाप सर्वर रूम में छुप गई। बैंक बंद होने पर वह सीधे स्ट्रॉग रूम में पहुंची, मगर स्टॉन्ग रूम का लॉकर तोड़ने के लिए उसके पास आवश्यक औजार नहीं थी। 

उसने कैंची के माध्यम से उसे खोलने का प्रयास किया। एक पुलिस अफसर ने बताया कि उन्हें उसके बैग में कारपेंटर के उपयोग किए जाने वाले औजार प्राप्त हुए। अफसर ने कहा कि इसाबेला मारबोह को लगा कि सीसीटीवी कैमरे ने उसकी रिकॉर्डिंग कर ली होगी, इसलिए उसने उसे तोड़ दिया, उसे नहीं पता था कि सीसीटीवी फुटेज ने सब रिकॉर्ड कर लिया होगा। मार्बो ने अगली प्रातः बैंक के खुलने पर वहां से निकलने की योजना की, मगर अगले दिन माह का अंतिम शनिवार होने के चलते छुट्टी थी।

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने बिहार में मचाया हड़कंप, धर्मेंद्र प्रधान पर दर्ज हुआ मुकदमा

6 अभिनेत्रियों संग रेव पार्टी कर रहीं थीं हिना पांचाल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

शराब और PUBG का चढ़ा ऐसा भूत कि अपनी ही बहन का उजाड़ दिया घर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -