श्रीनगर: कश्मीर की घाटी में बिगड़े हालातों पर चर्चा के लिए राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। लेकिन विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस ने इस बैठक में भाग न लेने का फैसला किया है। नेशनल कार्फ्रेंस ने इस बाबत सरकार के वरिष्ठ मंत्री को दो पन्नों की चिठ्ठी लिखी है।
इस चिठ्ठी में विपक्षी दल ने लिखा है कि विश्वसनीयता, प्रभाव और मानवीय नेतृत्व के अभाव वाली सरकार में सर्वदलीय बैठक का कोई मतलब नहीं बनता। बीते कुछ दिनों में हुई कार्रवाई से साफ पता चलता है कि राज्य का नेतृत्व ही बेअसरदार है। उधर कश्मीर में छिड़ी हिंसा में मरने वालों की संख्या 43 हो गई है।
6 दिनों से बंद पड़े अखबारों का प्रकाशन भी आज से शुरु हो गया। कल संपादकों के साथ सीएम ने बैठक की थी, जिसके बाद ही अखबारों के प्रकाशन पर लगी रोक को हटाया गया। राज्य सरकार के आदेश के बाद चार ज़िलों बारामुला, बांदीपोरा, बड़गाम और गांदरबल जिले में स्कूल आज फिर से खुलेंगे।