जम्मू : राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मीडिया को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि मीडिया न केवल कश्मीर घाटी की नकारात्मक छवि को पेश कर रही है वहीं इस कारण राज्य और देश के बीच दूरियां भी बढ़ रही है। मीडिया दोनों के बीच दूरियां न बढ़ाएं। मुख्यमंत्री का इशारा मीडिया के एक वर्ग की ओर था।
उनका कहना है कि चार लोग यदि आतंकी संगठन का झंडा उठा लेते है तो मीडिया यह समाचार लगातार प्रकाशित और प्रसारित करता है लेकिन जब राज्य में कोई अच्छा आयोजन हो या फिर किसी ने राज्य के नाम को गौरान्वित करने का काम किया है तो इस बारे में खबर आती ही नहीं है या फिर मीडिया अपने यहां इसको प्राथमिकता के साथ स्थान देती नहीं है। मुख्यमंत्री महबूबा ने यह बात यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही।
उनका कहना था कि मीडिया को सकारात्मक रूप से कार्य करने की जरूरत है, इससे देश और राज्य के बीच की दूरियां बढ़ेगी नहीं और लोगों को राज्य की सकारात्मक स्थिति संबंधी जानकारी भी प्राप्त होगी।