श्रीनगर : जिन छात्रों के हाथों में पुस्तकें होना चाहिए उनके हाथों में पत्थर देखकर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य के छात्रों से प्रदर्शन ना करने की अपील की. सीएम ने कहा कि छात्रों को कॉलेजों, यूनिवर्सिटी और आईआईटी में जाकर अपना करियर शुरू करना चाहिए, उन्हें पत्थर नहीं फेंकने चाहिए. पुस्तकों के सम्मान का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि कश्मीर में जब कभी किसी छात्र के पैरों से पुस्तक लग जाती थी तो वो उसे अपने माथे से लगा लेता था.
केंद्र सरकार द्वारा राज्य के शैक्षिक संस्थानों, बुनियादी ढांचे और विकास के लिए काफी फंड दिए जाने का उल्लेख करते हुए महबूबा ने कहा सरकार विकास के लिए यहां काफी पैसा दे रही है. लेकिन, हमें इस फंड के लिए अपने लोगों में लगाने के लिए कड़ा प्रयास करना होगा.
उल्लेखनीय है कि आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में हिंस भड़की थी. हिंसा में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों घायल हुए. घाटी में हिंसा के कारण 50 से ज्यादा दिनों तक कर्फ्यू भी लगा रहा. वहां कल ही कर्फ्यू हटाया गया.
पैलेट गन के हमले में आंख गंवाने वाली बच्ची से मिलीं सीएम मुफ्ती