पीडीपी ने इस तरह शुरू की लोकसभा चुनावों की तैयारी

पीडीपी ने इस तरह शुरू की लोकसभा चुनावों की तैयारी
Share:

श्रीनगर : पीडीपी की कोर ग्रुप की बैठक शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के निवास पर हुई। बैठक में संसदीय चुनाव में किस तरह से पार्टी उतरे, इसकी रणनीति क्या होनी चाहिए समेत अनेक मुद्दों पर बातचीत की गई। बैठक में राज्य से बाहर होने के कारण दिलावर मीर मौजूद नहीं रहे। सूत्रों की माने तो पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पार्टी की मौजूदा स्थिति और संसदीय चुनाव के लिए पुख्ता रणनीति को लेकर काफी चिंतित हैं। पीडीपी प्रवक्ता ने कहा कि यह कोर ग्रुप बैठक कई मुद्दों को लेकर थी, जिसमें एक आने वाले संसदीय चुनाव की रणनीति बनाना शामिल था। 

बिखर रही है पीडीपी

जानकारी के लिये बता दें श्रीनगर में हाल ही में पीडीपी के दो वरिष्ठ सदस्यों का नेशनल कांफ्रेंस में शामिल होना और उड़ी प्रमुख सहित अन्य का इस्तीफा देना दर्शाता है कि पीडीपी में अंदरूनी दरार हैं और यह आहिस्ता-आहिस्ता बिखर रही है। इससे अधिक पार्टी ने अगर उनके एक मुख्य सदस्य को लाने में सफलता प्राप्त की हैं लेकिन एक के बाद एक पार्टी के सदस्यों के बाहर निकलने और से साफ है कि पार्टी की मजबूती और साख प्रभावित हो रही है। 

प्राप्त जानकारी अनुसार पीडीपी से इस्तीफा देने वाले पूर्व वित्त मंत्री आने वाले दिनों में पीडीपी के विरोधी दल में शामिल हो सकते हैं। इस बारे में एक सवाल में सियासी गलियारों में अफवाहों को लेकर रफी मीर ने कहा कि इस बैठक में ऐसे किसी मुद्दे पर बात नहीं की गई। यह बैठक का एजेंडा था ही नहीं। 

इंटरनेट सेवा मुहैया कराने के लिए चीन ने छोड़ा पहला संचार उपग्रह

उपचुनाव : गुजरात में बीजेपी की जीत, झारखंड में कांग्रेस आगे

विधानसभा चुनावों में हार पर बोले नितिन गडकरी, हार की जिम्मेदारी कोई नहीं लेता

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -