पुण्यतिथि विशेष : लता मंगेशकर भी है इस गायक की कायल, कहते हैं शहंशाह-ए-गजल

पुण्यतिथि विशेष : लता मंगेशकर भी है इस गायक की कायल, कहते हैं शहंशाह-ए-गजल
Share:

भारत में जन्मे पाकिस्तान के मशहूर गजल गायक मेहदी हसन का जन्म 18 जुलाई को राजस्थान में हुआ था. बाद में वे पाकिस्तान चले गए थे. वे दुनियाभर में अपनी गायकी के लिए काफी मशहूर थे. आज ही दिन साल 2012 में बीमारी से लड़ते हुए पाकिस्तानी गजल गायक मेहदी हसन का निधन हो गया था. तो आइए जानते हैं मेहदी की 7वीं पुण्यतिथि पर उनकी कुछ ख़ास बातों के बारे में...

जानिए शहंशाह-ए-गजल मेहदी हसन की कुछ खास बातों के बारे में...

1. मशहूर गजल गायक मेहदी हसन का जन्म राजस्थान के झुंझुनूं में हुआ था.

2. महज 20 साल की उम्र में 1947 के विभाजन के दौरान वे पाकिस्तान चले गए थे और परिवार के पालन के लिए उन्होंने मेकेनिक के रूप में भी काम किया था. . 

3. पाकिस्तान चले अजाने के 10 साल बाद 1957 में रेडियो पाकिस्तान पर ठुमरी गाकर उन्होंने अपने संगीत के करियर की शुरुआत की थी. इसके बाअद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

4. मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने उनके बारे में कहा है कि 'ऐसा लगता है कि उनके गले में भगवान बोलते हैं.'

5. उम्र भर गायकी से लाखों दिलों को जीतते रहे मेहदी को जिंदगी के आखिरी दिनों में गंभीर फेफड़ों की बीमारी के चलते गाना छोड़ना पड़ गया था. 

फिर महान साबित हुए महानायक, चुकाया इस राज्य के 2100 किसानों का लोन

मलाल : नया गाना 'Udhal HO' रिलीज, बाप्पा की आरती उतारते नजर आए मीजान-शर्मिन

हैरान-परेशान हुए प्रियंका के फैंस, नी ब्रेस देखकर सबी पूछ रहे एक ही सवाल

Article 15 : एक दम धाँसू है 'रैप सॉन्ग'...शुरू करें क्या

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -