नई दिल्ली : भारत ने पीएनबी घोटाले के प्रमुख आरोपी मेहुल चौकसी को एंटीगुआ और बरबूडा के प्रशासन से हिरासत में लेने की अपील की थी लेकिन अब कयास लगाए जा रहे है कि मेहुल चौकसी अब खुद ही वापस भारत आ सकता है. दरसल मामला यह है कि मेहुल चौकसी के वैध पासपोर्ट की वैलेडिटी फरवरी-2018 में ही ख़त्म हो चुकी है. जिसके चलते चौकसी को विदेश में पाबंदी लगने के आसार बढ़ चुके है.
अरविंद केजरीवाल ने भरी महफ़िल में एलजी की रिपोर्ट फाड़ी
इसी मामले के चलते भारतीय विदेश मंत्रालय और उच्चायोग के अधिकारी एंटीगुआ व बारबुडा सरकार के साथ इस मुद्दे पर वार्ता करेंगे. बता दें कि चोकसी ने दावा किया था कि उसने अपने कारोबार के विस्तार के लिए पिछले साल एंटीगुआ की नागरिकता ली थी. जिसके कारण अब विदेश मंत्रालय ने एंटीगुआ व बारबुडा देशों में मेहुल के हवा, पानी और जमीन पर आने-जाने की पाबंदी लगाने की अपील की है.
घोटालों के 'लाल' लालू प्रसाद को IRCTC घोटाले में मिला समन
गौरतलब है कि भारत के जाँच अधिकारियों ने मेहुल चौकसी को भारत लाने के लिए इंटरपोल की मदद ली है, जिसके बाद इंटरपोल ने ही बताया था कि चौकसी एंटीगुआ में छुपा हुआ है. इसके बाद विदेश मंत्रालय एवं जाँच एजेन्सी ने चौकसी को लाने के लिए वहां की सरकार के साथ बातचीत शुरू की है.
ख़बरें और भी...