पिछले काफी दिनों से meizu प्रो 7 के बारे में कोई ना कोई जानकारी लीक हो रही है. meizu कंपनी के आधिकारिक तौर पर जारी टीजर में सेकंडरी डिस्प्ले के बारे में हमे जानकारी दी है. यह स्मार्टफोन एक सेकंडरी डिस्प्ले के साथ लांच होगा. स्मार्टफोन की कीमत पर धयान दे तो meizu pro 7 26,300 रूपये रखी है. जबकि इसके बड़े वेरिएंट को 31,100 रूपये में पेश किया जायेगा. वही दूसरी और प्रो 7 प्लस के बेस वेरिएंट को 31,100 रूपये और इसके बड़े वर्जन को 35,800 रूपये में पेश किया जायेगा.
लीक खबरों की बात करे तो meizu प्रो 7 प्लस में यूजर 5.2 इंच एफएचडी और 5.7 इंच कीचड़ी डिस्प्ले दिया होगा. परफॉरमेंस के लिये exyons 8895 चिपसेट पर पेश हो सकता है. सेकंडरी डिस्प्ले के अलावा दूसरा खास फीचर मेडिएटेक हेलिओ एक्स 30 चिपसेट होगा. कंपनी meizu प्रो 7 और प्रो 7 प्लस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में उपलब्ध करवाया जा सकता है. इन तीन वेरिएंट में शामिल होगा 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी में होगा. यूजर आवश्यकता पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड का ऑप्शन दिया जा सकता है. जिसकी मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
Canon EOS 6D Mark II DSLR कैमरा लांच हुआ, कीमत और स्पेसिफिकेशन जानिए
Fitness के लिये लांच किये इस कंपनी ने दो नये प्रोडक्ट, जो रखे ख्याल आपकी सेहत का
OnePlus यूजर के लिये आया नया एप्प करे अब मौसम के हिसाब से करे बेहतरीन प्लानिंग