नई दिल्ली : ऑनलाइन गेम खेलने वालों को आज सबसे बड़ा झटका लगा है, क्योंकि PUBG मोबाइल और PUBG मोबाइल लाइट शुक्रवार से भारत में पूरी तरह से बैन कर दिए गए हैं। PUBG पर रोक के बाद भी अभी तक यह गेम अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध था। PUBG के पूरे तरह से बंद होने पर तरह-तरह के मजेदार मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
कंपनी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया था कि पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट 30 अक्टूबर से पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे। कंपनी ने भारत में गेम के सभी फैंस का धन्यवाद् करते हुए कहा था कि उनके लिए निजी डाटा की सुरक्षा सबसे पहले है। भारत ने लगभग एक माह पूर्व 118 ऐप्स पर बैन लगाया था, इन 118 ऐप्स में गेमिंग ऐप पबजी पर भी बैन लगा दिया गया था। हालांकि कुछ दिन पहले PUBG मोबाइल के डेवलपर पबजी कॉर्प ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में कहा था कि हिंदुस्तान में बैटल रॉयल-स्टाइव गेम्स की वापसी की उम्मीद है।
PUBG MOBILE global version will stop working on 30th October in India.#PUBGMOBILE #PUBGMOBILEINDIA #Pubg pic.twitter.com/IV5Hb2qsTt
— #KalAM_WaLa_BHAi (@bhandari226) October 30, 2020
खेल प्रेमियों द्वारा वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) या दूसरे देशों में स्थित सर्वर के जरिए इसे किसी तरह से अपने मोबाइल पर खेलने की कोशिशों के बाद भी पबजी अभी हकीकत से कहीं दूर है, ऐसे में लोगों को नए गेम्स की तलाश है। इस वक़्त गेमिंग कम्युनिटी का रुख कॉल ऑफ ड्यूटी और गरेना फ्री फायर जैसे गेम्स की तरफ है।
Meanwhile my brother and his friends , when asked "abb kya karoge purey din?" ????#PUBGMOBILE pic.twitter.com/Gf3bXGZBTA
— suraj tiwari (@surajti54962975) October 30, 2020
एयर इंडिया के लिए लगाई जाएगी बोली
चर्च में हुई हत्याओं पर PM मोदी ने जताया दुःख, कही यह बात
निफ्टी 11,700 से नीचे F&O एक्सपायरी डे पर हुआ बंद