छिंदवाड़ा से शुभम सहारे की रिपोर्ट
छिंदवाड़ा। जय भीम सेना के जिलाध्यक्ष शिवम पहाड़े ने बताया कि जालोर (राजस्थान) में दलित छात्र इन्द्र कुमार मेघवाल जो कि कक्षा तीसरी में पढ़ने वाला छात्र था। वहाॅं के स्कूल के हैंड मास्टर के द्वारा जबरन दलित बच्चे को मटके का पानी पीने के कारण जातिवादी मानसिकता से मारपीट की गई, जिसके कारण छात्र की आकस्मिक मृत्यु हो गयी।
दलित छात्र की हत्या के विरोध में आज जय भीम सेना द्वारा कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषी शिक्षक के विरूद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपये मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने की मांग की है । पहाड़े ने कहा कि भारत देश में आजादी के 75 वर्ष होने पर भी अनुसूचित जाति दलित समुदाय के ऊपर हो रहे जातिवादी मानसिकता के कारण शोषण ,अन्याय एवं अत्याचार चरम पर है । डाॅ.भीमराव आम्बेडकर जी ने संविधान में दलितों व वंचितों के लिये जिस समानता का अधिकार प्रावधान किया था उसकी रक्षा करने वाला कोई नहीं है। आज भी केन्द्र व राज्यों की सरकारें सिर्फ चुनाव में ही अनुसूचित जाति के लोगों की हितैषी बनती है सत्ता मिलते ही सरकार में बैठे लोगों के मुंह पर ताले लग जाते है इससे ऐसा लगता है कि वे लोग भी जातिवादी मानसिकता को बढ़वा देने में लिप्त है।
आज भी हमारे समाज के बहुत से लोगों को न्याय नहीं मिल पाता हैं, संविधान को दिनों दिन कमजोर किया जा रहा है । इस अवसर पर शिवम पहाड़े, मोहरू पटेल, दिनेश युवनाती, राहुल डेहरिया, पारस बंशकार, सागर परतेती, बंटी मण्डराह, राकेश पहाड़े, राजा गुन्हेरे, पप्पू गोनेकर, कृष्णा मिनोटे, सुरेन्द्र पाल, परवेज खान, राजा खान, मदन बड़खाने, पप्पू मण्डराह, श्याम अहिरवार, नीरज अहिरवार, राम मोहन साहू, प्रहलाद साहू , शिवम प्रसन्नकार, पंकज चैरे, अंकित पटेरिया, सतपाल इवनाती, सुजीत पहाड़े सहित सैंकडों भीम सैनिक उपस्थित थे ।
इलाज न करने के लिए डॉक्टर ने दिया ऐसा हवाला, सांप काटने के बाद नहीं बच सकी जान
ट्रम्प के भारत दौरे पर भी उतना खर्च नहीं हुआ, जितना कांग्रेस ने 'गैंगस्टर' को बचाने में कर दिया
सिखों के जख्मों पर कांग्रेस नेता ने रगड़ा नमक.. भड़की SGPC, अमृतसर में दर्ज हुआ केस