पुरुषों में आकर्षण का कारण सिर्फ हेयरस्टाइल ही नहीं बल्कि दाढ़ी और मूंछें भी होती है. फिल्म स्टारों की तर्ज पर पुरुष घनी दाढ़ी रख रहे है, अभी फ़िलहाल यह ट्रेंड में चल रहा है. यह फैशन आप भी करना चाहते है मगर चेहरे पर किसी कारण घनी दाढ़ी नहीं आ रही है तो कुछ उपाय कर सकते है.
नींबू का इस्तेमाल कर आपकी घनी दाढ़ी की चाहत पूरी हो सकती है. नींबू का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर घनी दाढ़ी आएगी जिससे आप मनचाहा ट्रिम कर सकते है. इसके लिए आपको दालचीनी पाउडर में नींबू का रस मिला कर पेस्ट बना लें. इसे रोज चेहरे के उस हिस्से पर लगाए जहां दाढ़ी के बाल कम आते है या नहीं आते है.
इस पेस्ट को कम से कम 20 मिनट के लिए लगाए और उसके बाद ठंडे पानी से धो लें. इसके कुछ देर बाद नारियल के तेल में थोड़ा पानी मिला कर उस जगह पर अच्छी तरह से मसाज करे. नींबू और दालचीनी का ये घरेलू उपाय दाढ़ी के बालों को बढ़ाता है. ये नुस्खा आजमाने से दाढ़ी वाली जगह पर रुके हुए सेल्स खुल जाएगे और चेहरे की सेल्स में ब्लड फ्लो भी सुचारु रूप से कार्य करेगा.
ये भी पढ़े
अनचाहे बालों को हटाने के लिए करे ये उपाय
घर में बनाएं लौंग से आयुर्वेदिक कंडीशनर