जिस तरह लड़की की चाल उनक स्वाभाव बताती है उसी तरह लड़को की चाल भी ऐसा ही कुछ करती है. मर्दो के चलने के तोर तरीके से उनके स्वाभाव का अंदाजा लाग सकते है. अगर आप भी इस बात से अनजान हैं तो हम आपको बता देते हैं ये टिप्स जिन्हें आप अपना सकते हैं और उनके बारे में जान सकते हैं. यह चलने का तरीका आपकी सोच एवं व्यक्तित्व के बारे में भी संकेत देता है. तो आइए जाने पुरूषों के चलने के विभिन्न तरीके जो आपके स्वभाव दर्शाते है.
1. वे पुरूष जो छोटे-छोटे कदम रखकर धीमे चलते हैं, उनका जीवन थोड़ा कशमकश भरा होता है. वे थोड़ी सी बातों में ही परेशान हो जाते हैं.
2. पुरूष जिनकी चाल चलने में तेज होती है वे बड़े उत्साह और आगे बढ़ने वाली प्रवृति के होते हैं, और इनका शरीर फिट यानी आकर्षक होता है.
3. जो पुरूष अपने कंधे आगे की और झुकाकर चलते हैं वे थोड़ी आलसी प्रवृति के होते हैं लेकिन परिश्रमी भी अधिक होते हैं. इन्हें कोई भी कार्य दिया जाए उसे करने में आलस महसूस करते हैं और कोई भी निर्णय लेने में बहुत बार सोचते हैं.
4. वे पुरूष जो जमीन पर पैरों को दबाव दे कर चलते हैं वे सहासी और जिद्दी स्वभाव के होते हैं. और अपनी बातों पर अड़िग रहने वाले होते हैं.
5. जो पुरूष पैरों के साथ हाथों को हिलाकर चलते हैं वे बहुत चतुर और जिंदादिल के होते हैं. वे पूरी तरह जोशीले और उत्साहित होने के साथ उंमग से भरे होते हैं. इस प्रवृति के पुरूष बेहद सकारात्मक स्वभाव वाले भी होते हैं.
6. वे पुरूष जो लंबे-लंबे कदम रखकर चलते हैं. वे पुरूष भी आत्मविश्वासी और बेहद साहसी होते हैं, इनकी प्रवृति हमेशा से ही दूसरों से आगे बढ़ने की होती है. इस स्वभाव वाले पुरूष हमेशा अपनी सोच से एक कदम आगे चलते हैं. और अपने को दूसरों से अलग दिखने वाली प्रवृति के होते हैं.
7. जो पुरूष धीमी गती से चलते हैं या पैरों को घसीटकर चलते हैं, वे सहमे हुए और दुखी स्वभाव के होते हैं. इस तरह की प्रवृति वाले पुरूषों हमेंशा किसी न किसी बात का भय हमेशा बना रहता है. इसके अलावा ये पुरूष तनावग्रस्त भी होते हैं.
बालों के लिए सबसे बेस्ट है ये फल
दांतों को बनाएं मोतियों जैसे सफ़ेद, बनेगी मुस्कान खूबसूरत
फेस पैक लगाने से पहले ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो चेहरा हो सकता है ख़राब