सुल्तानपुर : शहर में केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने रविवार को फिर मतदाताओं को चेताया है। इसौली विधानसभा क्षेत्र के रसूलपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिसका जितना वोट, उसका उतना विकास। कहा कि कार्य कराने के लिए मैने एक मापदंड बनाया है।
लोकसभा चुनाव: मायावती ने अखिलेश को दिया बड़ा झटका, जौनपुर से उतार दिया उम्मीदवार
ऐसा है पूरा मापदंड
इस मापदंड के अंतर्गत इसमें चार श्रेणी ए, बी, सी व डी बनाई है। 80 फीसदी से जहां ज्यादा वोट मिलेंगे वे ए श्रेणी में होंगे। इसी तरह 60 फीसदी वाले बी, 50 फीसदी वाले सी व 50 से कम वाले डी श्रेणी में होंगे। ए श्रेणी वालों का पहले कार्य होगा। इसके बाद बी, सी व डी श्रेणी के कार्य कराए जाएंगे। चुनाव बाद इसी आधार पर विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत करने को कहा।
आज़म खान ने दिया था विवादित बयान, अब जया प्रदा ने किया पलटवार
कुछ ऐसा भी बोली मेनका
इसी के साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी लोगों को देने को कहा। बताया कि लोग मुझसे सीधे बात कर सकते हैं। आपको बता दें कि अभी तीन दिन पहले मेनका गांधी के विवादित बयान का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सुलतानपुर में इशारों में मुस्लिम मतदाताओं को चेतावनी दे रही थीं, उन्होंने कहा था कि मैं मुस्लिमों के समर्थन से जीतना चाहती हूं। अगर वह मुझे वोट नहीं करेंगे तो मैं उनकी सहायता नहीं करूंगी। उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए वहां मौजूद लोगों से ही सवाल कर दिया। कहा- ये बात सही है कि नहीं? ये आपको पहचानना पड़ेगा।
तुमकुर लोकसभा सीट: कांग्रेस के गढ़ से ताल ठोंकेंगे देवेगौडा, भाजपा से होगा सीधी टक्कर
तीन तलाक़ की खिलाफत करने वाली महिलाओं का बुरा हाल, क्या भाजपा कर पाएगी कमाल ?
लोकसभा चुनाव: 350 से अधिक सीटें जीतेगी एनडीए, इस नेता ने बताया पूरा समीकरण