लक्ज़री कारों को पसंद करने वालों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि मर्सिडीज इसी महीने यानि जुलाई 2017 में अपनी एक और लक्ज़री कार एएमजी जीएलसी 43 लॉन्च करने वाली है. एएमजी जीएलसी 43 सिर्फ 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ बाजार में उतारी जाएगी. यह कार मर्सिडीज की एसयूवी जीएलसी पर बेस्ड और स्टैंडर्ड जीएलसी और 63 एएमजी का गैप पूरा करने वाली मिड लेवल परफॉरमेंस एसयूवी होगी.
अभी भारत में मर्सिडीज बेंज पेट्रोल इंजन वाली जीएलसी 300 और डीजल इंजन वाली जीएलसी 220 डी ही बेच रही है. आपको बता दें कि अपकमिंग एसयूवी की एक्सपेक्टेड कीमत 85 से 90 लाख रूपये है. कम्पनी भारत में लगातार एएमजी के नाम से कारें लॉन्च कर रही है. इसके साथ ही मर्सिडीज बेंज की जगह अब मर्सिडीज एएमजी नाम को अलगभग अपना लिया है.
मर्सिडीज एएमजी जीएलसी 43 में 3 लीटर वी 6 बाई टर्बो इंजन दिया गया है. यह इंजन 362 बीएसपी पावर जनरेट करता है. कार इ 9 जी ट्रॉनिक 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. इस कार की टॉप स्पीड 250 km /घंटा है और महज 4 .9 सेकंड में ही यह 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है.
GST इफ़ेक्ट: 1 करोड़ रूपये तक कम होगी इन सुपरकारों की कीमत
अब ऐप आधारित कैब में राइड शेयरिंग होगा बैन
शुरू हो गया है 14 वां रॉयल एनफील्ड हिमालयन ऑडिसी