लांच हुई मेड इन इंडिया मर्सेडीज E 220 डी जाने इसकी खूबियां!

लांच हुई मेड इन इंडिया मर्सेडीज E 220 डी जाने इसकी खूबियां!
Share:

अभी हाल ही में लक्ज़री कार निर्माता कम्पनी मेरसडीज बेंज ने अपनी पूरी तरह से मेड इन इंडिया कार को लांच किया है. बताया जा रहा है कि अपनी नई ई 220 डी को भारत में 57 लाख और 14 हजार रूपये एक्स-शोरूम पुणे में लांच कर दिया गया है. आपको बता दें कि मर्सिडीज कि नई लॉन्ग व्हीलबेस ई क्लास को कम्पनी दुनिया के महज दो बाज़ारों में ही लांच किया गया है.

अभी कुछ महीने पहले ही मर्सिडीज ने भारत में ई 350 डी को उतारा था जिसे बाजार में काफी अच्छा रेस्पोंस मिला. इसके बाद मर्सिडीज ने ई 200 पेट्रोल को उतारा था. अब लॉन्ग व्हीलबेस वाली इस ई 220 डी को बाजार में उतारा है. आपको बता दें कि ई क्लास मर्सिडीज का भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है. पहली बार भारतीय बाजार में OM 654 इंजन ने भी अपनी शुरुआत लॉन्ग व्हीलबेस ई 220 सी से की है.

आपको बता दें कि इसके पहले वाली कारों की अपेक्षा ई 220 डी 17 फीसदी हलकी और 13 फीसदी अधिक फ्यूल एफिसिएंट हो गई है. इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें लगा ओईएम 654 इंजन 1950 cc का डीजल इंजन है. जो कि 143 केडब्ल्यू की शक्ति 3800 आरपीएम पर और 400 एनएम का अधिकम टॉर्क 1600 2800 आरपीएम के बीच में देता है. इसमें 9 जी का ट्रॉनिक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा है.

इस गाडी के साथ ही मर्सिडीज ने 76 हजार 600 रूपये में 6 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी लांच की है जिसमे एडवांस एश्योरेंस प्रोग्राम 75 हजार 200 रूपये का है.

GST की वजह से इन कारों पर मिल रही है लाखों की छूट!

पावर के मामले में इस पुरानी बाइक का आज भी नहीं है कोई तोड़

इंडिया की ये 5 स्कूटर देती है सबसे ज्यादा माइलेज!

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -