आधे दाम में मिलेंगी मर्सडीज-पॉश-BMW की लग्जरी कारें! जानें क्या है वजह कि लोग मर्सडीज और पॉश जैसी लग्जरी कारों का सपना देखते हैं अब उनका यह सपना पुरा हो जाएंगा। क्योंकि अब भारत में मर्शडीज और पॉश जैसी गाड़ियां आधे दामों पर मिलेगी। पहले यें कारें दुनिया के सभी देशो के हिसाब से बनाई जाती थीं क्योंकि सभी देशों में यें गाडियां देखने को मिल जाती हैं। लेकिन अब यें गाड़ियां भारत की सड़कों के हिसाब से बनेगी।
क्या होगी खासियत-
1.पछले 6 महीने में पॉश ने 3.0 लीटर वाले ट्रेडिशनल इंजन की जगह 2.0 लीटर इंजन वाली कारें लॉन्च की हैं।
2.ये कारें 20-23% सस्ती हैं और इन्हें इंपोर्ट करने में टैक्स भी 120-170% तक कम लगता है।
3.ऐसे में इन कारों के लग्जरी फीचर्स में कोई कमी न करते हुए ये कारें मार्केट में बेची जाएंगी।
4.रिपोर्ट्स की मानें तो ये लग्जरी कार निर्माता कंपनियों का नया एंट्री लेवल होगा।
पेट्रोल इंजन में मर्सडीज
1.मर्सडीज बेंज ने पिछले 1 साल में S43 AMG, SLC43 AMG और GLE43 AMG कारें लॉन्च की हैं जो 63AMG मॉडल से लगभग आधी कीमत वाली हैं।
2.अब कंपनी ने 3.0 लीटर वाले डीजल इंजन के साथ इसी पावर का पेट्रोल इंजन भी लगाया है।
3.कंपनी के एग्जिक्यूटिव ने बताया कि इन कारों को छोटे शहरों में भी बिकने लायक बनाया जा रहा है।
भारत की सड़कों के हिसाब से बनेंगी कारें
1.भारत की सड़कों पर 5.0 लीटर इंजन वाली सुपरकार भी चलाई जाती हैं, लेकिन ट्रेफिक इतना होता है कि इस इंजन के पावर का इस्तेमाल मालिक कभी नहीं कर पाते।
2.ऐसे में मर्सडीज और पॉश के साथ ऑडी ने भी कारों का इंजन पावर कम करके इन्हें सस्ता करने के साथ ही भारतीय सड़कों के हिसाब से बनाया गया है जो ज्यादा लोगों के लिए अफोर्डेबल है।
बीएस-4 कार या बाइक खरीदने से पहले जाने यें कुछ फीचर्स
रोम पुलिस को मिली लैंबॉर्गिनी की सुपर कार
रॉयल एनफील्ड और यामाहा की सेल में हुई शानदार बढ़ोत्तरी