वाहन निर्मांता कंपनी मर्सिडीज़-बेंज ने ऑटो शंघाई-2017 में एस-क्लास के फेसलिफ्ट अवतार को शोकेस किया है। कंपनी के मुताबित अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे जुलाई महीने में लॉन्च किया जा सकता हैँ। वहीं भारत में इसे त्यौहार के सीज़न लांच किया जाएगा। आइए जाने इसके शानदार फीचर-
फीचर-
1.इस में नई और चौड़ी ग्रिल दी गई है, एयर इनटेक सेक्शन पहले से बड़ा है और इसे अगले बम्पर के ऊपर पोजिशन किया गया है।
2.इस में मल्टीबीम एलईडी लैंप्स के साथ अल्ट्रा रेंज हाई बीम, सड़क स्कैन करने वाला फीचर और कर्व-टिल्टिंग फंक्शन दिया गया है।
3.पीछे भाग में नई टेललैंप्स दी गई है। साइड में 20 इंच के दो नए अलॉय व्हील का ऑफ्शन मिलेगा।
4.इस में हाई-रेज्यूलेशन वाली 12.3 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है।
5.इस में टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील की जगह थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
6.स्टीयरिंग व्हील पर नए कंट्रोल बटन दिए गए हैं, जिन्हें आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
7.इसके क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, मैसाज़ और केबिन फ्रैगरेंस फीचर को भी अलग-अलग यूज़र के हिसाब से कस्टमाइज़ किया जा सकता है।
8.फेसलिफ्ट मॉडल में सेल्फ ड्राइविंग की सुविधा भी मिलेगी।
9.इस में एक्टिव डिस्टेंस असिस्ट डिस्ट्रॉनिक और एक्टिव स्टीयरिंग असिस्ट मिलेगा, जो ड्राइवर को सुरक्षित ड्राइव और कार को अपनी जगह पर बनाए रखने में मदद करेगा।
10.इसकी स्पीड भी अपने आप एडजस्ट हो जाएगी।
11.फेसलिफ्ट मॉडल के पेट्रोल इंजन में बदलाव होगा, एस 550 वेरिएंट की जगह एस 560 वेरिएंट उतारा जाएगा।
12.इस में 4 लीटर का 6-सिलेन्डर वी8 इंजन मिलेगा, जो 470.6 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देगा।
13.पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिल सकती है।
14.एस 350डी 4मैटिक वेरिएंट में 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 288 पीएस की पावर और 600 एनएम का टॉर्क देगा।
15.एस 400डी 4मैटिक वेरिएंट में भी यही इंजन मिलेगा, लेकिन इसकी पावर 340.7 पीएस और टॉर्क 700 एनएम का होगा।
जाने होंडा की इस नयी बाइक की खासियत
न्यू जेनरेशन स्विफ्ट डिजायर की दिखी पहली झलक, जाने कब होगी लांच
डस्टर पेट्रोल का ऑटोमैटिक वर्जन जल्द करेगी लॉन्च,जाने फीचर्स