मर्सडीज़-बैंज़ की नयी MPV का भारत में इंतज़ार होगा ख़तम, इस डेट को होगी लांच, जाने फीचर्स

मर्सडीज़-बैंज़ की नयी MPV का भारत में इंतज़ार होगा ख़तम, इस डेट को होगी लांच, जाने फीचर्स
Share:

मर्सडीज़-बैंज़ इंडिया लग्ज़री MPV के नए वेरिएंट मर्सडीज़-बैंज़ वी-क्लास एलीट ट्रिम को 7 नवंबर 2019 को भारत में लॉन्च किया जाएगा. अनुमान है कि MPV का नया वेरिएंट वी-क्लास फेसलिफ्ट पर बेस्ड होगा जिसे इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था, ये मॉडल भारत में फेसलिफ्टेड मॉडल से पहले वाले मॉडल की बिक्री शुरू होने के कुछ हफ्तों पहले पेश किया गया था. वी-क्लास एलीट संभवतः टॉप मॉडल पर बनाई जाएगी और इसे लंबे व्हीलबेस के साथ पेश किया जाएगा.

ध्यान देने वाली बात ये है की मर्सडीज़-बैंज़ वी-क्लास एलीट में 2.2-लीटर डीजल इंजन लगाया जाएगा जो 160 bhp पावर और 380 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये ऑयल बर्नर इंजन 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन से लैस होगा. ग्लोबल लेवल पर बिकने वाली MPV नए चार-सिलेंडर ओएम 654 इंजन में उपलब्ध है 2.0-लीटर डीजल यूनिट है. नया इंजन दो पावर विकल्प में आता है जो 190 bhp पावर और 239 bhp पावर जनरेट करता है, वहीं कंपनी ने इसे 9G-ट्रॉनिक गियरबॉक्स दिया है. कार की अनुमानित कीमत 90 लाख रुपए के आस-पास होगी.

 एक्सटीरियर की बात करें तो मर्सडीज़-बैंज़ इंडिया इस कार में बदले हुए हैडलैंप्स, बंपर और बदली हुई ग्रिल दे सकती है. कार का केबिन संभवतः नए डैशबोर्ड लेआउट के साथ नए कंट्रोल्स, टरबाइन स्टाइल के एयर वेंट्स और बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा. कार के साथ 4-सीटर और 7-सीटर विकल्प मिलेंगे जो अब ज़्यादा प्रिमियम क्वालिटी के मटेरियर, लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ उपलब्ध कराई जाएगी. बाहरी बाज़ार में मर्सडीज़-बैंज़ की ये MPV कैंपर पैकेज के साथ आती है, ये देखना दिलचस्प होगा भारतीय ग्राहकों को ये पैकेज लुभाता है या नहीं.

टोयोटा की ये मोस्ट वांटेड SUV आज होगी लांच, ये होंगे आकर्षक फीचर्स

भगोड़े नीरव मोदी की कारे फिर नीलामी के लिए तैयार, जाने कौन सी लक्ज़री कारे है शामिल

बाकी कारो को पीछे छोड़ ये कार बनी ग्राहकों की पहली पसंद, हाईएस्ट बिक्री रिकॉर्ड किया दर्ज

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -