जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल भारत की यात्रा के लिए रविवार को रवाना होगी

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल भारत की यात्रा के लिए रविवार को रवाना होगी
Share:

बर्लिन : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली में भारत तथा जर्मनी के बीच होने वाली अंतर-सरकारी वार्ता की संयुक्त रूप से अध्यक्षता करेंगे. इसके लिए रविवार को भारत के मंत्रियों की तीसरी संयुक्त बैठक में हिस्सा लेने के लिए अपने वरिष्ठ मंत्रियों के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल वहां से निकलेगी. मर्केल के साथ वाइस चांसलर और जर्मनी के वित्त मंत्री सिगमार गैब्रियल, विदेश मंत्री फ्रैंक वाल्टर स्टीमीयर, खाद्य एवं कृषि मंत्री क्रिश्चियन स्मिट, शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री जोहाना वांका और जर्मनी के विकास सहयोग मंत्री र्गड मूलर होंगे.

खबर है की इस बैठक में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल नियोजित निवेश में जर्मन उद्योगों को आ रही परेशानियों के मुद्दो को प्रमुखता से उठा सकती है, इस बैठक में जर्मनी व भारत के बीच अर्थव्यवस्था, व्यावसायिक प्रशिक्षण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण सुरक्षा, विकास सहयोग आदि पर प्रमुखता से से चर्चा होने का अंदेशा है. इस बैठक में भारत जर्मनी के बीच में  परस्पर हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी वार्ता होगी. तथा कई महत्वपूर्ण समझौतों पर भी भारत-जर्मनी के बीच हस्ताक्षर होने है. मर्केल का यह तीन दिवसीय दौरा होगा तथा इस दौरान मर्केल अपनी इस यात्रा में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, सुषमा स्वराज से भी मुलाकात करेगी.       

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -