नई दिल्ली : राजधानी की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को पिछले 30 दिनों में 25 दिन परेशानी का सामना करना पड़ा है। मेट्रो की पुरानी मेट्रो लाइनों के अलावा नए रूट पर लगातार तकनीकी समस्याएं पेश आ रही हैं। पिछले एक महीने के आंकड़ों पर गौर करें तो कुछ लाइनों पर यात्रियों को एक दिन में दो या तीन बार भी मेट्रो की तकनीकी खराबी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा है।
बदरीशपुरी के विकास के लिए पीएम मोदी ने मांगा जनता से सहयोग
फिलहाल हाल है बेहाल
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले एक महीने में दिल्ली मेट्रो रेड, यलो, ब्लू, वॉयलेट, ग्रीन, मजेंटा और पिंक सभी सातों लाइनों पर सिग्नल में तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक यानी 15 दिनों में दिल्ली मेट्रो 14 दिन तकनीकी खराबी का शिकार हई। जबकि मई में 17 मई तक 11 दिन मेट्रो ने दिल्ली वासियों के भरोसे को तोड़ा, लेकिन इन दिनों में मेट्रो की खराबी एक ही दिन में कई लाईनों पर सामने आई, जिस वजह से मेट्रो की तकनीकी खराबी का अनुपात और बढ़ रहा है।
शाहपुरा में टंकी साफ करने चढ़ा युवक गिरा, मौत
इसी के साथ अप्रैल में ब्लू लाइन पर 7 दिन, पिंक लाइन पर 3 दिन, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर दो दिन, रेड लाइन पर दो दिन, वॉयलेट लाइन पर एक दिन और ग्रीन लाइन पर एक दिन तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा। इस बीच एक दिन में अलग-अलग लाइनों पर हुई तकनीकी खराबियों को अलग से गिना गया है.
वाराणसी : गंगा स्नान करने आये तीन छात्रों की डूबने से मौत
भूस्खलन के कारण मनाली-मढ़ी मार्ग पर यातायात बाधित, सैकड़ों वाहन फंसे
म.प्र : प्रदेश की आठ संसदीय सीटों पर जारी है मतदान, मॉकपोल के दौरान बदलीं गई 260 वीवीपैट मशीनें