एमआई के बेंड 3 में जुड़ा यह अपडेट

एमआई के बेंड 3 में जुड़ा यह अपडेट
Share:

दिल्ली : शाओमी ने कुछ अपने Mi Band 3 fitness band को बाजार में उतारा था. कंपनी ने इस बैंड को दो वेरियंट्स में पेश किया है. कनैक्टिविटी के लिए इसमें  हॉर्ट रेट सेंसर, 110mAh की बैटरी, ब्लूटुथ 4.2 LE जैसे फीचर्स भी डालें गए  है बता दें कि यह Mi Band 3 सिर्फ चीन में ही सेल के लिए मौजूद है.

 

इसके एक वेरियंट में NFC कनैक्टिविटी दी गई है, जिसकी कीमत लगभग  2,100 रुपए रखी गई है. दूसरी ओर बिना NFC कनैक्टिविटी वाला वेरियंट अापको लगभग 1,700 रुपए में मिले जाएगा वहीं, अब कंपनी ने Mi Band 3 के लिए अपना पहला अपडेट जारी कर दिया है. इस अपडेट के बाद यूजर्स बैंड के साथ कनैक्ट किए गए स्मार्टफोन को भी म्यूट कर सकते है.

 

इस Mi Band 3 में 0.78 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 128×80 पिक्सल का है.  साथ ही इस फिटनेस ट्रैकर के पेडोमीटर में भी सुधार किया गया है. वहीं, इसमें अलग से कॉलर अाईडी रिजेक्ट फीचर भी दिया डाला है. इसके साथ ही इसमें कॉल औऱ मैसेज के नोटिफिकेशन को भी देख सकते है. इस बैंड में कपनी ने मोशन ट्रैकिंग और हेल्थ मैनेजमेंट एबिलिटी भी डाली गई है.

देखिए सैमसंग का फोल्डेबल मोबाइल

दमदार बैटरी के साथ आया LG का यह मोबाइल

यह ख़ासियत होगी नए क्रोमबुक में

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -