यूजर्स के बीच Mi Band सीरीज के फिटनेस बैंड्स काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. इसी क्रम में चीन की कंपनी Xiaomi ने कुछ ही समय पहले Mi Band 4 लॉन्च किया था. इसकी बिक्री को लेकर कंपनी ने जानकारी दी है कि मात्र 8 दिनों में कंपनी ने Mi Band 4 को 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच दिए हैं. इस बात की जानकारी Xiaomi के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के डायरेक्टर डोनावन सुंग ने ट्वीट कर दी है. डोनावन सुंग ने कंपनी के प्रशंसकों को धन्यवाद दिया और बताया कि कंपनी ने पहली बार इतने कम समय में 10 लाख से ज्यादा Mi Bands बेचे हैं. फिलहाल इस बैंड को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. साथ ही भारत में लॉन्च होने के संबंध में कोई जानकारी भी नहीं दी गई है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
Realme के अपकमिंग स्मार्टफोन में होगा 64MP कैमरा, जानिए संभावित फीचर
अगर बात करें Mi Band 4 बैटरी लाइफ और कीमत की तो Mi Band 4 का NFC वैरिएंट 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है. वहीं, Mi Band 4 का स्टैंडर्ड वेरिएंट एक चार्ज पर 20 दिनों तक चल सकता है. कीमत की बात करें, तो इसके स्टैंडर्ड और NFC वेरिएंट की कीमत क्रमश 169 चीनी युआन यानी करीब 1,700 रुपये और 229 चीनी युआन यानी करीब 2,300 रुपये है. इसका Avengers Series Limited Edition भी पेश किया गया है. इसकी कीमत 349 चीनी युआन यानी करीब 3,500 रुपये है.
WhatsApp में Payment के साथ जुड़ेगे ये खास फीचर
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी ने Mi Band 4 में 39.9 फीसद बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. इसमें AMOLED कलर डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है. इस बैंड के टॉप पर 2.5D स्क्रैच रेसिस्टेंट टैंपर्ड ग्लास दिया गया है. Mi band 4 में NFC सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें AliPay और WeChatPay का इस्तेमाल कर पेमेंट भी की जा सकती है. फिटनेस बैंड 50 मीटर तक वॉटर-रेसिस्टेंट भी है. यह 6 अलग-अलग तरीके के स्पोर्ट्स मोड, जैसे की- इंडोर रनिंग, स्विमिंग, साइकिलिंग और वाकिंग आदि को ट्रैक कर सकता है. आपको बता दें कि Xiaomi ने Mi Band 3 की लगभग 1 मिलियन यूनिट्स की भारत में बिक्री की थी. इस नए लॉन्च के साथ, Xiaomi बेहतर हार्डवेयर और फीचर्स ऑफर करने की तैयारी कर रही है.
आज HONOR 20 सेल में होगा उपलब्ध, मिलेगी 90 फीसद तक बायबैक गारंटी