चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपनी नेक्स्ट जेनरेशन फिटनेस बैंड Mi Band 5 को चीन में लॉन्च कर दिया है। एमआई बैंड 5 को एनएफसी सपोर्ट के साथ पेश किया गया है और इसमें चार कलरफुल स्ट्रैप्स भी दिए गए हैं। Mi Band 5 में 1.1 इंच की कलर एमोलेड डिस्प्ले है, जबकि Mi Band 4 में 0.95 इंच की डिस्प्ले दी गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस फिटनेस बैंड की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
Mi Band 5 की स्पेसिफिकेशन
सिंगल चार्ज के बाद इसकी बैटरी को लेकर 14 दिनों तक के बैकअप दावा है। यह बैंड वाटर रेसिस्टेंट है और यह 50 मीटर गहरे पानी में डूबने पर भी खराब नहीं होगी। इसमें मैग्नेटिक चार्जिंग डॉक दिया गया है।
Mi Band 5 की कीमत
Mi Band 5 के बिना एनफसी सपोर्ट वाले वेरियंट की कीमत 189 चीनी युआन यानी करीब 2,000 रुपये और एनएफसी सपोर्ट वाले वेरियंट की कीमत 299 चीनी युआन यानी करीब 2,500 रुपये है। यह बैंड ब्लैक, रेड, ग्रीन और येल्लो कलर स्ट्रैप में मिलेगा। इसकी बिक्री 18 जून से चीन में होगी। भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
Mi Band 5 की स्पेसिफिकेशन
इसमें 1.1 इंच की बड़ी डिस्प्ले है जो कि सुपर एमोलेड है। इसमें 100 नए एनिमेटेड वॉच फेसेज मिलेंगे। नए बैंड में आपको 11 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। इसके अलावा पर्सनल एक्टिविटी इंटेलिजेंस (PAI) का सपोर्ट है। इस बैंड में स्लिपिंग ट्रैक मॉनिटरिंग सिस्टम भी है।
Airtel यूजर्स को एक प्लान में मिलेगी मोबाइल से लेकर डीटीएच की सर्विस
Jio Fiber के ग्राहकों को मिलेगा अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन फ्री