नई दिल्ली : अगर आप अपने फोन की बैटरी के ख़त्म होने से परेशान हैं और पावर बैंक खरीदना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए सही साबित हो सकता है. चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने अपने तीन पावर बैंक की कीमत में कटौती की है. तो अगर आप सस्ते पावर बैंक की तलाश में हैं तो ये आपके पास अच्छा मौका है.
शाओमी कंपनी ने 10000mAh और 20000mAh की पावरबैंक की कीमत में 100 रुपये की कटौती की गई है. वहीं 10000mAh वाली पावरबैंक की कीमत में 200 रुपये की कटौती की गई है. 10000mAh और 20000mAh वाले Mi पावर बैंक को पिछले साल 799 रुपये और 1499 रुपये में बाजार में लॉन्च किया गया था.
आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में शाओमी ने एमआई पावरबैंक 2आई को दो वेरियंट में पेश किया था पहला 10000mAh का और दूसरा 20000mAh की क्षमता वाला है. इन दोनों पावर बैंक की कीमतों में इसी साल 100 रुपये की बढ़ोत्तरी भी कि गई थी. बाज़ार में अब कीमत में कटौती होने के बाद 10000mAh Mi पावरबैंक 2i को 799 रुपये में लिया जा सकता है तो वहीं 20000mAh Mi पावर बैंक 2i को 1499 रुपये में आप अपना बना सकते है.
ख़बरें और भी...