वाशिंगटन. पिछले कुछ हफ़्तों से दुनिया के कई देशों में में प्राकृतिक आपदाओं ने बहुत नुकसान पहुंचाया है. इन आपदाओं में केरल की भीषण बाढ़ से लेकर इंडोनेशिया का दोहरा भूकंप भी शामिल है . इसी कड़ी में इस वक्त अमेरिका में माइकल तूफ़ान का कहर बढ़ता ही जा रहा है.
इंडोनेशिया: भूकंप और सुनामी से अब तक 1,571 की मौत, 70 हजार बेघर
दरअसल लगभग एक महीने पहले ही फ्लोरेंस तूफ़ान का भयंकर कहर झेल चुका अमेरिका अब एक और भयानक तूफान से जूझ रह है. अमेरिका में आये इस तूफ़ान का नाम 'माइकल' है और यह हाल ही में अमेरिका की पनामा सिटी में फ्लोरिडा के समुद्री तट से टकराया है. इस तट से टकराने के बाद से ही इस तूफ़ान ने गंभीर रूप लेना शुरू कर दिया है और इसकी वजह से अमेरिका के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ-साथ बेहद तेज हवाएं भी चल रही है.
इंडोनेशिया और अमेरिका के बाद अब ऑस्ट्रेलया में भी भूकंप का कहर, सुनामी की चेतावनी जारी
इस तूफ़ान की वजह से अमेरिका के फ्लोरिडा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और तक़रीबन एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है. इसके साथ ही राज्य में बिजली के खम्बों के उखड़ने की वजह से फ्लोरिडा के कई इलाकों की बिजली सप्लाई भी बंद हो गई है. इसके साथ ही कई जगह बाढ़ जैसे हालत भी बन गए है .
ख़बरें और भी
रूद्र हुआ तूफ़ान तितली, सैकड़ों पेड़ और खंभे उखड़े, 8 की मौत
भारत में कहर मचा रहे तूफ़ान को पाकिस्तान ने क्यों दिया नाम 'तितली' ?
भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ ओडिशा पहुंचा तूफ़ान 'तितली', 3 लाख लोगों को हटाया गया